देवास- राज्य शासन द्वारा पुलिस विभाग में जारी भारी फेरबदल के चलते देवास सीएसपी विजयशंकर द्विवेदी का स्थानांतरण सागर कर दिया गया।
अब बागली एसडीओपी रहे अनिल सिंह राठौर देवास के नए सीएसपी होंगे। गौरतलब रहे कि इसके एक दिन पूर्व ही जिले के एसपी अनुराग शर्मा का स्थानांतरण भी भोपाल हो चुका है।