*मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वही एल कांताराव ने बैठक ली

420 Views

*मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वही एल कांताराव ने बैठक ली*

*देवास* बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कान्ता राव ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार “रूल ऑफ लॉ’’ के तहत अवैध शराब की बिक्री व परिवहन के रोकथाम, मोटर वाहन अधिनियम के तहत नेमप्लेट, हूटर, सर्च लाइट हटाने की कार्यवाहियां, पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां तथा संपत्ति विरूपण की रोकथाम अधिनियम के तहत पिछले एक माह में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि ये कार्यवाहियां सतत रूप से जारी रहें। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम तथा अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु विभागीय अधिकारियों के अलावा पुलिस को भी पृथक से कार्यवाहियों करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 के संबंध में देवास जिले में अब तक की तैयारियों का पावर पाइंट प्रेजेनटेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिले में आज की स्थिति में 10 लाख 91 हजार 911 मतदाता हैं तथा 1427 मतदान केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं की व्यवस्था कराई जा रही है। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही.एल कान्ता राव ने देवास जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों पर संतोष प्रकट किया तथा कहा कि देवास जिले में लोकसभा निर्वाचनों के लिए बेहतर तैयारियां की जा रही हैं। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा, अपर कलेक्टरद्वय नरेंद्र सूर्यवंशी, नीता राठौर, उप‍ जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी, संयुक्त कलेक्टर शोभाराम सोलंकी, एसडीएम जीवनसिंह रजक व नोडल के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Translate »