राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ आज देगा ज्ञापन एवं करेगा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का पुतला दहन 

338 Views
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ आज देगा ज्ञापन एवं करेगा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का पुतला दहन 
देवास। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह नाहर ने बताया कि राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ का धरना निरंतर जारी है। तथा आज 4 फरवरी  को किसानों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन के पश्चात बजट के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा तथा चुनावी वचन पत्र में आंशिक कर्ज माफी 2 लाख की घोषणा की थी लेकिन उसमें भी किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है एवं निजी बैंकों का फसल ऋण माफ की योजना में पात्रता नहीं दी गई है इसके विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया जाएगा। श्री नाहर ने बताया कि बजट में किसानों को लालीपाप दिया गया है। 2 हेक्टर से कम भूमि वाले किसानों 6 हजार रूपये सम्मान निधि दी जाएगी जो कि किसानों का अपमान है। श्री नाहर ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकता का परिचय दें। उक्त जानकारी देवास तहसील अध्यक्ष ईश्वरीलाल पटेल ने दी। 
Translate »