मृत किसान के घर पहुंचे भाजपा विधायक शर्मा और कन्नौजे, हर सम्भव सहायता का दिया आश्वासन।

396 Views

सुन्द्रेल के म्रतक किसान के घर पहुंचे भाजपा के दो विधायक आशीष शर्मा और पहाड़ सिंह कन्नौजे शोक संवेदना व्यक्त करने वह हर संभव मदद करने का दिया परिवार वालों को आश्वासन

 

सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा) देवास जिले के अंतर्गत आने वाली सतवास तहसील के ग्राम सुन्द्रेल में एक युवक किसान गोविंद पिता गोपाल मीणा निवासी ग्राम सुन्द्रेल ने अपने खेत की बनी टापरी में गुरुवार के दिन दोपहर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली युवक किसान कर्ज से परेशान था उसने 27 जनवरी को 100 डायल भोपाल फोन लगा कर आत्महत्या करने का जिक्र भी किया था उस समय काँटाफोड पुलिस ने उसे अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया था और समझाते हुए घर पहुंचा दिया था परिजनों ने बताया कि गोविंद बुजुर्ग माता-पिता और बहन का एकमात्र सहारा था और वह कर्ज से परेशान था सतवास तहसीलदार डीएल अंसल ने बताया कि म्रतक व उसके पिता पर कर्ज था उन्होंने जय किसान कर्ज माफी योजना में फॉर्म भी जमा कर दिए थे इधर काँटाफोड थाना के प्रधान आरक्षक रवेन्द्र दंडोतिया ने बताया कि म्रतक गोविन्द पिता गोपाल मीणा की पारिवारिक आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी उसने बुजुर्ग पिता के इलाज के लिए कर्ज लिया था उसकी बहन की भी शादी नहीं हुई थी उसकी भी चिंता उसे सत्ता रही थी और गोविंद की भी शादी नहीं हुई थी गोविंद बुजुर्ग माता-पिता और बहन का एक मात्र सहारा था अभी मामले की जांच चल रही है इधर घटना की जानकारी लगने के बाद कन्नौद खातेगांव विधायक आशीष शर्मा वह बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे शुक्रवार की शाम दोनों विधायक शोक संवेदना व्यक्त करने पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे व हर संभव मदद करने का भरोसा परिवार वालों को दिया पीड़ित परिवार ने बागली विधायक को सहायता के लिए ज्ञापन भी सौंपा इस दौरान राधेश्याम जाट कष्णकांत मीणा महेश दुबे संतोष चौबे जगदीश प्रसाद शर्मा सुनील पटेल संतोष मुकाती लोकेश राठौर दीपचंद्र मीणा सहित ग्रामीण जन उपस्थित था।

Translate »