स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ

431 Views

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई टिमरनी*

 

_*स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ*_

_राष्ट्रीय स्तर पर नगर का नाम गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया_
हरदा

टिमरनी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर नगर के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, इन प्रतियोगिताओं में विजयी रहे विद्यार्थियों को आज नगर के रैन बसेरा में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एवं मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित करके पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थी परिषद के नर्मदापुर विभाग प्रमुख बसंत सिंह राजपूत, विशेष अतिथि श्री अमित राठौर बीएसएफ के जवान, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री निलेश कटारे ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। इसके पश्चात नगर मंत्री दीपांशु राठौर ने वर्ष भर की टिमरनी इकाई की गतिविधियों से भरा मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात मुख्य वक्ता श्री बसंत सिंह राजपूत ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया इस दौरान श्री राजपूत ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रेरणा स्रोत महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ साथ उनके चरित्र को भी अपनाना चाहिए। इसके पश्चात बीएसएफ के जवान अमित राठौर जो कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि थे उन्होंने सेना के लिए सहायता कोष एकत्रित करने वाले गूगल ऐप के बारे में बताया। इसके और साथ ही देश भक्ति गीत गाकर सभी छात्रों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निलेश कटारे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो गैर राजनीतिक और पूर्ण अनुशासित है। कार्यक्रम में सभी अतिथियों के द्वारा नगर का नाम राष्ट्रीय स्तर तक गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया साथ ही प्रतियोगिता में विजयी रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री बसंत सिंह राजपूत जी ने मांग की कि नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। उनकी मांग का समर्थन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत में जैव विविधता समिति के अध्यक्ष श्री सुनील दुबे ने सभी कार्यकर्ता और अतिथियों को आश्वस्त किया क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय शाह जी के द्वारा जल्द ही स्थान तय करके स्वामी विवेकानंद जी की एवं बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन हरिओम राजपूत ने किया, एवं आभार नगर अध्यक्ष अभिषेक नागपुरे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व जिला संयोजक राहुल सोमवंशी, अरविंद गुर्जर, चंचल दुबे, दीपेश कौशल, कृतिक देवहरे, अंकित वशिष्ठ, राहुल बिडोरिया, मालवीय एवं धीरज मुकाती उपस्थित रहे।

Translate »