मोबाइल चोर चोरी करते पकड़ा गया

652 Views

टीकमगढ

मोबाइल चोर चोरी करते पकड़ा गया

टीकमगढ जिला अस्पताल में आज सुबह बुधवार को एक व्यक्ति मोबाइल चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ा लिया और मोबाइल चोर को पुलिस हवाले कर दिया वही जिस का मोबाइल चोरी हुआ था उस व्यक्ति ने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई है वही मोबाइल चोर का नाम जाकिर पुत्र शकील नय्या मुहल्ला टीकमगढ निवासी बताया गया है मोवाइल चोर को चोरी करते हुए प्रभु दयाल तिवारी निवासी भदरई थाना लिधोरा ने अस्पताल में पकड़ वही आरोपी ने मोवाइल चोरी करते हुए पकड़े जाने पर बताया कि मेरा हाथ धोखे से लगने के कारण मुझे चोर ठहरा दिया गया वही पुलिस ने मामला सज्ञान में।लेते हुए आरोपी मोवाइल जाकिर का चोर मेडिकल परीक्षण करने ले गई

Translate »