समर्पण का भाव रखने वाले विद्यार्थी राष्ट्र को बनाएगे जगसिरमौर …सतपुड़ा एकेडमी में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न।

396 Views
समर्पण का भाव रखने वाले विद्यार्थी राष्ट्र को बनाएगे जगसिरमौर 
सतपुड़ा एकेडमी में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न 
देवास। शिक्षा के मंदिर में विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्रभक्ति का पाठ भी पढ़ता है। विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव होता है ये विद्यार्थी आगे चलकर राष्ट्र को जग सिरमोर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। यह बात सतपुड़ा एकेडमी में गणतंत्र दिवस समारोह पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागीरथ कुमरावत पूर्व उपाध्यक्ष मा.शिक्षा मण्डल ने ध्वजारोहण करने के पश्चात कही। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मार्चपास्ट निकालकर सलामी दी एवं डम्बल्स, पीटी, लेझिम का उत्कृष्ट प्रदर्र्शन किया। मीडिय प्रभारी दिनेश सांखला ने बताया कि सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री कुमरावत एवं संस्था निदेशक भानुप्रतापसिंह सेंधव ने माँ सरस्वती एवं भारत माता के चित्र का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत शिक्षिका रजनी चौरसिया एवं शिखा भार्गव ने किया। विद्यार्थी जया बंसल ने संस्कृत, स्नेहा नागर ने अंगे्रजी में भाषण दिया। वहीं छोटे छोटे बच्चों ने कविता, सच्चाई का शस्त्र एवं गीत की शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने रंग दे बसंती चोला, रंगीला राजस्थानी आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यार्थी प्रवीण ठाकुर ने ओजस्वी भाषण देकर जोश भर दिया। अपनी अपनी कक्षाओं मे श्रेष्ठ आने वाले एवं अनुशासन में अग्रणी रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खेल स्पर्धाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक, स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। रविन्द्रसिंह सेंधव ने गणतंत्र दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्वागत भाषण शिक्षक रविन्द्रसिंह गंभीर ने दिया। संचालन सोनम शर्मा एवं विनिता पाटिल ने किया तथा आभार तृप्ती तायड़े ने माना। इस अवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं नागरिकों को मिठाई वितरित की गई।
Translate »