देशभक्ति गीतों एवं सैरा लोकनृत्य से सराबोर रहा भारत पर्व

532 Views

देशभक्ति गीतों एवं सैरा लोकनृत्य से सराबोर रहा भारत पर्व
बापूजी के भजनों व राष्ट्रभक्ति के गीतों से गूंजा मल्हार स्मृति मंदिर

देवास- गत संध्या 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर मल्हार स्मृति मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा ‘‘भारत पर्व 2019’’ का आयोजन किया गया। महापौर सुभाष शर्मा, कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा तथा अन्य अतिथियों ने मॉं सरस्वती के चित्र पर मान्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर भारत पर्व का विधिवत् शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भोपाल के एमरॉल्ड द बैंड के दल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये तथा सागर के श्री कपिल शर्मा के दल द्वारा सैरा लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत एमरिल्ड द बैंड की सदस्य सुश्री नीता नागर द्वारा गाये गये राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” से हुई। सभाकक्ष में उपस्थित सभी श्रोतागणों द्वारा खड़े होकर “वंदे मातरम” गाया। सुश्री नागर ने बापुजी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तेने कहिए” को प्रस्तुत किया। इसके पश्चात दल के श्री नुसुर द्वारा “जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिया करती है बसेरा” तथा “मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती” प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमुदाय को देशभक्ति एवं राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कर दिया। दल की अंतिम प्रस्तुति के रूप में सुश्री नीता नागर ने “ये मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी” गीत गाया।
इसके पश्चात सागर के श्री कपिल स्वामी के रंगप्रयोग ग्रुप द्वारा सैरा लोकनृत्य प्रस्तुत किया। यह लोकनृत्य बुंदेलखण्ड में किया जाता है। इसमें गीत एवं नृत्य दोनों विधाओं का समावेश होता है।
इस अवसर पर मेरा प्रयास स्वच्छ देवास अभियान के तहत तैयार की गई डाक्यूमेंट्री फिल्म तथा विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान करने में आवश्यक सहयोग दिये जाने पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
इस अवसर पर एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसडीएम बागली रानी बंसल, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश दीक्षित, नगर निगम आयुक्त श्री‍ विशाल सिंह चौहान सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द त्रिवेदी ने किया।
अधिकारियों/ कर्मचारियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य के लिए एसडीएम बागली रानी बंसल, एसडीएम सोनकच्छ अंकिता जैन, एसडीएम खातेगांव काशीराम बडोले, संयुक्त कलेक्टर शोभाराम सोलंकी, डीएसपी किरण शर्मा, उप निरीक्षण आबकारी महेश पटेल, सहायक पशु चिकित्सक प्रदीप कुमार पाण्डे, जिला प्रबंधक लोकसेवा सौरभ जैन, निवार्चन शाखा से अशोक जीनवाल, श्री मनीष श्रीवास्तव, दीपक द्विवेदी, अजय चौधरी, अनिल जोशी, शाकिर मंसूरी, जिला पंचायत के अमित जायसवाल, कलेक्टर कार्यालय से सरलेस बंसल, अमित श्रीवास्तव, मनोज मालवीय सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विधानसभा निर्वाचन में दिव्यांगजनों को मतदान में सुलभता के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न संस्थानों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों एवं अन्य संस्थानों के पदाधिकारियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अस्पृश्यता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए बागली विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पुनासा के सरपंच को एक लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Translate »