72 घंटे में यदि जला हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदला तो सम्बन्धित अधिकारी पर होगी कार्यवाही… जियोस की बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बोले प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी।

387 Views

प्रिन्स बैरागी

देवास- मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी जीतू पटवारी आज जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने के लिए देवास पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में भाग लेने के बाद पटवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान इशारों इशारों में ही अधिकारियों को समझा दिया की उनके तेवर क्या है। यदि थोड़ी सी भी लापरवाही मिली तो खामियाजा भुगतना निश्चित है। पटवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को हर हाल में फायदा पहुंचाना है । साथ ही नीतियां रहेगी की किसानों की अर्थव्यवस्था मजबूत हो हमारी सरकार किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। पटवारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला खोली जाएगी बड़े स्तर पर गो अभ्यारण बनाए जाएंगे और ऐसी संस्थाएं हैं जो गायों का देखभाल करती है उन संस्थाओं को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करेंगे। बिजली मुद्दे पर पटवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटे के भीतर जला हुआ ट्रांसफार्मर यदि नहीं बदला गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। और इसी तरह शहरी क्षेत्र में 12 घंटे में ट्रांसफार्मर नहीं बदला तो भी संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिला योजना समिति की बैठक में लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, देवास विधायक गायत्री राजे पँवार, कन्नौद खातेगांव क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, बागली विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे,जिला कलेक्टर श्रीकांत पांडेय, पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा, महापौर सुभाष शर्मा सहित अधिकारी एवं जिला योजना समिति के सदस्य मौजूद थे।

Translate »