देरी से पहुचने पर निगम के कचरा वाहन पर किया पथराव, अज्ञात के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज

682 Views

देवास- नगर निगम देवास की घर घर से कचरा एकत्रित करने की गाड़ी पर आज कुछ लोगो

द्वारा पथराव किया गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी वाहन चालक पंकज पिता प्रहलाद आज दोपहर कचरा ने ले के लिए गाड़ी लेकर वार्ड क्रमांक 45 नागदा गया। आज गाड़ी कुछ देरी पर पहुंची थी इस पर वहां पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा आपत्ति ली गई और साथ ही वाहन चालक पंकज परमार से बहस ओर गाली गलौच भी की गई मामले को बढ़ता देख पंकज वहाँ गाड़ी से लेकर रवाना हो गया लेकिन रास्ते में ही गाड़ी पर बैठकर वही लोग आकर गाड़ी रोकने लगे और जब पंकज ने गाड़ी नही रोकी ओर गाड़ी भगाने लगा तो मोटरसायकिल पर आये तीनो लोगो ने कचरा गाड़ी पर पथराव किया।

पंकज ने तुरंत गाड़ी   लाकर आधोगिक थाने पर खड़ी करदी। घटना की जानकारी मिलने पर निगम के अधिकारी आर एस केलकर और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में घटना की जानकारी औद्योगिक थाना पुलिस को दी इस पर पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

Translate »