देवास- सत्ता परिवर्तन के बाद बहुत कुछ परिवर्तन भी दिखाई दे रहा है चाहे वो कुछ दिनों का ही क्यो न हो। विगत
दिवस जिला अस्पताल के टिका करण के शासकीय कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा पहुचे थे उसी दौरान अपने ही कार्यकर्ताओं द्वारा अस्त व्यस्थ व्यवस्था होने से नाराज मंत्री सज्जन वर्मा ने खेद भी जताया था और नारजगी को जिला अस्पताल प्रबंधन को झेलनी पड़ी थी, चिकित्सको के व्यवहार और सेवा में लगातार आरही शिकायत को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय के सभी अधिकारियों व्यवस्था सुधारने को लेकर सख्त लहजे में एतराज जताया था, और कलेक्टर श्री पांडे को भी जिला चिकित्सालय में जांच को लेकर कहा गया था उसी को ध्यान में रख कर आज जिला कलेक्टर चिकित्सालय पहुचे ओर तमाम व्यवस्था देखने के बाद व्यवस्था सुधारने को लेकर दिशा निर्देश दिए साथ ही कलेक्टर श्री पांडे ने एस डी एम जीवन रजक को भी जिला चिकित्सालय की व्यवस्था ठीक करवाने के निर्देश दिए
तुरन्त एस .डी .एम. जीवन रजक ने जिला चिकित्सालय के वाहन स्टैंड के द्वारा बगेर पर्ची के ओर बगेर मापदंड के वसूले जा रहे किराए को लेकर सख्त चेतावनी देते हुए कहा यहाँ किराए की रेट लिस्ट के साथ पर्ची वाहन स्वामी को दे साथ ही बेरिकेट व्यवस्था सुधारे ।