सर्वेयर को लेकर किसान संघ ने एस डी एम के समक्ष की शिकायत

690 Views

*सर्वेयर द्वारा कीया जा रहा भेदभाव ,*
*एक किसान की मूंग उडद खरीदी जा रही है दूसरे की खराब बता कर किया जा रहा है रिजेक्ट ।*
*किसान संघ ने एस डी एम के समक्ष की शिकायत*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा -*
विपणन संस्था द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी केंद्र मूंग उड़द की खरीदी की जा रही है। गुरुवार को मूंग और उड़द की उपज को ख़राब माल बताकर सर्वेयर द्वारा रिजेक्ट कर दिया। जिसपर नाराज किसान मूंग और उड़द का सैम्पल लेकर एसडीएम बीएस कलेश के पास पहुंचे। एसडीएम ने सैम्पल देखकर सर्वेयर को खरीदी करने के निर्देश दिए। एक किसान के माल की खरीदी की गई। जबकि दूसरे किसान से खरीदी नहीं की गई। इसको लेकर किले स्थित वियर हाऊस में किसानों ने हंगामा किया।
नागलवाड़ी के किसान दुलीचंद राठौड़ ने बताया सुबह 11 बजे 5 क्विंटल मूंग बेचने लाया था। सैम्पल लेने के बाद 3 बजे तक इंतजार करते रहा। सर्वेयर धर्मेंद्र शर्मा ने सैम्पल रिजेक्ट कर दिया। जबकि मूंग अच्छी थी। इसी प्रकार किसान सादिक खान ने बताया 1.40 क्विटल उड़द बेचने लाया था। माल ख़राब बताकर छलनी से छानने के लिए कहा गया। छलने के बाद भी खरीदी नहीं की जा रही थी। इसकी सूचना भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों को दी। किसान माल का सैम्पल लेकर एसडीएम कलेश के पास पहुंचे। यहां पर सर्वेयर और किसानों की बहस हुई। एसडीएम कलेश ने खरीदी करने के निर्देश दिए। सादिक खान के उड़द की खरीदी की गई। जबकि दुलीचंद के मूंग को ख़राब बताकर उसे वापस लौटा दिया गया। सर्वेयर धर्मेंद्र शर्मा ने मूंग 3 प्रतिशत से ज्यादा ख़राब था। मूंग में छेद भी पड़े हुए थे। इसलिए सैम्पल पास नहीं करते हुए खरीदी नहीं की गई।

Translate »