इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 59 ए पर तेल से भरा ट्रक धनतलाव घाट के मेन रोड पर पलट गया वह बड़ा हादसा होते-होते बज गया इस कारण दिन भर जाम भी लगा रहा
सुन्द्रेल, बिजवाड (दीपक शर्मा) इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 59 ए पर पढ़ने धनतलाव घाट पर एक ट्रक एमपी 09 सी ई 0115 पलट गया यह ट्रक इंदौर से हरदा की ओर मीठा तेल भरकर जा रहा था इसी दौरान बीच में पड़ने वाले इस धनतलाव पर पलट गया का चालक दीपक पिता नानूराम गुजरबापचा के हाथ की अंगुलियों में चोट आई है इधर घटना की जानकारी लगते ही 100 डायल बिजवाड़ के पायलट शंभू सिंह भाटी आरक्षण नजर खान घटनास्थल पर पहुंचे वह घायल को उपचार हेतु कन्नौद सिविल अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार किया गया इधर बिजवाड चौकी के चौकी प्रभारी प्रताप सिंह गौर बाल कृष्ण छापे दिलीप भूसरिया गुलाब पटेल दिन भर जाम खुलवाने में लगे रहे बिजवाड़ चौकी प्रभारी गौर ने बताया इंदौर से हरदा की ओर मीठे तेल ले जा रहा एक ट्रक घाट पर पलट गया जिसके कारण और ओवरलोड गाड़ियों के कारण जाम रुक रुक कर लगा हम लोग रात भर से जाम खुलवाने में लगे हुए हैं ट्रक के पलटते ही ट्रक के अगले दोनों टायर धड़ी सहित दूर निकल कर आ गए इसी तरह पिछले दोनों टायर निकलकर मेन रोड पर आ गये गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पूरे मेन रोड पर मीठा तेल बिखरा हुआ नजर आ रहा था यहां ट्रक गुरुवार रात्रि 10:00 बजे के लगभग पलटा रात्रि में भी इस गाड़ी के कारण घंटो तक जाम लगा वह शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से दिन भर रुक रुक कर जाम लगा रहा वहीं जल्दबाजी में इसी घाट पर दो ट्रक में आमने-सामने और भिड़ंत हो गई लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई कई गाड़िया ओवरलोड के कारण घाट नहीं चढ़ पाई इस कारण भी जाम लगा रहा इस जाम के कारण यात्रियों को भूखे प्यासे घंटो तक। घाट। मे फसा रहना पड़ा इस धन तलाव जाम के कारण कई गाड़ियों ने अपना मार्ग बदल कर दूसरे मार्ग से निकली घाट पर अक्सर जाम लगता रहता है इस और वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे है