*त्रिवेणी पर्व पर काव्य गोष्ठी आयोजित*
कुक्षी- अखिल भारतीय साहित्य परिषद व शारदा सृजन मण्डल के तत्वावधान में जैन तीर्थ तालनपुर के नवनिर्मित भव्य जैन मंदिर में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । गुरू सप्तमी ( आचार्य श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी के जन्मोत्सव ) विवेकानंद जयंती एवं मकर संक्रांति के त्रिवेणी पर्व के अवसर पर आयोजित इस काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ पुराणिक मनोहरलाल जैन ने गुरू प्रार्थना व आचार्य देवेश्वर पूज्यश्री राजेन्द्र गुरू महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालकर किया । अध्यक्षता ज्योतिषाचार्य पण्डित कैलाशचंद्र शर्मा ने की । विशेष अतिथियों के रूप में नरेश चौधरी , एडवोकेट राजेन्द्र गुप्ता व व्याख्याकार अमृता भावसार थी । काव्य गोष्ठी का आगाज गोपाल सोनी ने किया । दीपक शर्मा , जयश्री जैन , शालिग्राम सोनी , कौशल वर्मा , यतीन्द्र डूंगरवाल राजु , मनोज साधु , सारिका शर्मा , सतीश निरखे भूपेंद्र वर्मा ने गुरु महिमा व समसामयिक विषयों पर कविताएं पढ़ी । संचालन संयोजक रवीन्द्र जैन ने किया । कार्यक्रम में देवेन्द्र जैन , अनिल पारीख , गिरधर सोनी , डॉ जी एस मीणा , जगदीशचंद्र गुप्ता श्रीमती जया डूंगरवाल , सुशील जैन , श्रीमती सोनिया जैन , श्रीमती उर्मिला जैन , श्रीमती मनीषा जैन , श्रीमती वीणा जैन , प्रवीण जैन आदि उपस्थित थे । डूंगरवाल परिवार इस अवसर पर भोजन प्रसादी के लाभार्थी रहे । आभार श्रीमती जया डूंगरवाल ने माना ।
त्रिवेणी पर्व पर काव्य गोष्ठी आयोजित
714 Views