मकर संक्रांति पर आयोजित हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

619 Views

मकर संक्रांति पर आयोजित हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
हरदा
टिमरनी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर इंस्टिट्यूशन आप सेकेंडरी डिस्टेंस एजुकेशन के विशेष सहयोग से एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय शंकर मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें देश के ख्यात नाम कवियों ने काव्य पाठ किया कार्यक्रम में बतौर अतिथि क्षेत्र के विधायक संजय शाह पूरे समय मौजूद रहे

कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं कवियों ने मां वीणा पानी के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया एवं जबलपुर से पधारी कवियत्री अर्चना अर्चन मां सरस्वती की कविताओं में स्तुति की कार्यक्रम का संचालन देश के ख्यात नाम गीतकार अंतरराष्ट्रीय कवि डॉक्टर शंभू सिंह मनहर में किया शुभारंभ में बालाघाट से पधारे हास्य कवि दिनेश देहाती ने अपनी शानदार व्यंग्य रचनाओं से श्रोताओं को हंसाया गुदगुदाया तो वहीं राजनीतिक परिपेक्ष में किए गए प्रहारो पर लोगों को सोचने के लिए मजबूर किया उन्होंने कहा

मन मैला ही रहा तो गंगा नहा कर क्या करोगे,

घृणा की दवा प्रेम है लहू बहा कर क्या करोगे।

दिल दिमाग दुनिया सुलग रहे हैं आग में

ख़ाक हो जायेगा तब मल्हार गा कर क्या करोगे वहीं भोपाल से पधारे हास्य के धुरंधर कवि दीपक शुक्ला दना दन ने अपने चुटीले अंदाज से श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया उन्होंने गंभीर बातों को भी बहुत ही सरल तरीके से अपने अंदाज में कहीं उन्होंने कहा हंसी चेहरे पे आ जाये, कहीं वो पल नही मिलता

अपाहिज हुई हैं आशाएं, कोई सम्बल नही मिलता

सुगन्धित धूप ने तो दी कड़कती ठंड से राहत

जले तो छाँव देने को कोई बादल नही मिलता वहीं देश के ख्यात नाम कवि प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर फिरोजाबाद ने अपने ओजस्वी स्वर में कहा कि उठो साथियो निज धरम बिक न जाये।

बहनो जगो निज शरम बिक न जाये।

यही आरजू है मेरी कविगणों से;

कि सबकुछ बिके पर कलम बिक न जाये।  इसी दौरान जबलपुर से पधारे कवयित्री अर्चना अर्चन भोपाल से पधारी कवयित्री सुनीता पटेल लोकप्रिय पैरोडी कार मुकेश मासूम एवं टिमरनी के कवि मुकेश शांडिल्य ने भी कविताओं का पाठ किया अंत में अंतरराष्ट्रीय कवि डॉक्टर शंभू मनहर के गीतों ने कार्यक्रम को आसमान छूती ऊंचाइयां प्रदान की यह कार्यक्रम रात के 3 बजे तक चला कार्यक्रम के शुभारंभ पर नगर में पहली बार पधारे नवनिर्वाचित विधायक संजय शाह का नगर वासियों ने पुष्पा हारों के साथ अभिनंदन किया वहीं वहीं इंस्टिट्यूशन ऑफ सेकेंडरी डिस्टेंस एजुकेशन के डायरेक्टर डॉक्टर आरडी सैनी ने सभी कवियों एवं अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया साथ ही भाजपा के मंडल अध्यक्ष कैलाश डूडी राधेश्याम गौर अनिल किरार सुनील दुबे सागर तिवारी राहुल सोमवंशी हिमांशु बंसल सुनील गौर नन्हे लाल कौशल पंकज तिवारी लक्ष्मीनारायण गौर अभिषेक नागपुरे सहित अनेक लोगों ने क्षेत्रीय विधायक संजय शाह का पुष्प हार पहनाकर अभिनंदन किया कार्यक्रम के अंत में मुकेश शांडिल्य ने सभी का आभार व्यक्त किया

Translate »