जंगली मादा सुअर का शिकार कर शिकारी हुए फरार, जिम्मेदार अधिकारी हुए नदारद।

683 Views

दो जंगली सूअर मादा का किया शिकार, वन विभाग बिजवाड का स्टाँँप पहुंचा मौके पर शिकारी मौके से हुए फरार, जिस रेंज का है मामला वहां का स्टाफ नहीं पहुंचा मौके पर

 

सुन्द्रेल, बिजवाड( दीपक शर्मा)वन परिक्षेत्र जिनवाणी कि बीट हीरापुर दक्षिण के कक्षा क्रमांक 773 से लगी राजस्व विभाग की सीमा के खेत में दो जंगली सूअर मादा का शिकारियों द्वारा शिकार कर मार दिया गया इधर मुखबिर से सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र पानीगाँव बिजवाड के वनरक्षक नारायण प्रसाद तिवारी को घटना की जानकारी लगी तो वह अपने स्टाफ सहित घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर खेत पर बनी एक टापरी के अंदर देखा तो दो सूअर मादा म्रत अवस्था में पड़े हुए थे वह मौके पर कोई भी शिकारी नही मिला वह मौके से फरार हो गए तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर हम लोग स्टाफ सहित घटनास्थल पर आए यहां पर म्रत अवस्था में दो जंगली सूअर मादा का शव बरामद हुआ है हमने इस मामले की अधिकारियों को जानकारी दे दी है यह मामला वन परिक्षेत्र जिनवाणी रेंज में हुआ है एक सोचने वाला पहलू यह भी है वन परिक्षेत्र जिनवाणी की रेज मे इतना बड़ा मामला हो जाता है लेकिन वहां के नाकेदार डिप्टी रेंजर को खबर तक भी नहीं है दूसरे वन परिक्षेत्र का स्टॉप मौके पर पहुंच जाते हैं लेकिन जिस जगह की रेंज का मामला है वहां का स्टाफ मौके पर नहीं पहुंचता है इधर वन परिक्षेत्र जिनवाणी के रेंजर मोहम्मद सलीम मंसूरी को घटना की जानकारी लगती है वह घटनास्थल पर पहुंचते हैं मंसूरी जी ने बताया पूरे मध्यप्रदेश में गिद्ध गणना की जा रही है उसमें हमारा स्टॉप लगा हुआ है इस कारण वहां मौके पर नहीं पहुंच पाया इन जंगली सूअर मादा का पोस्टमार्टम कर पीवार जारी कर जो भी शासकीय कार्रवाई है वहां की जाएगी घटनास्थल से 6 मोटरसाइकिल शिकारी के डंडे वह शिकारी का जाल बरामद बरामद किया गया हैं इस दौरान वनरक्षक नारायण प्रसाद तिवारी, डिप्टी रेंजर मोतीलाल मीणा ,डिप्टी रेंजर तुलसीराम कहार ,वनरक्षक दीवान सिंह जादौन ,वनरक्षक पंकज सरोलिया, वनरक्षक अरुण ओझा, वनरक्षक फूल सिंह जाधव संतोष बावरा, पवन जाट, वनरक्षक कष्णकांत भूरिया, घटनास्थल पर मौजूद थे

Translate »