देवास टोंक खुर्द मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता से मिलने टोंक खुर्द पहुंचे. मंत्री का क्षेत्र में जमकर स्वागत किया गया. जगह-जगह मंच एवं स्वागत द्वारों से नगर को पाट दिया गया था. सर्वप्रथम ईदगाह मोहल्ला से रैली प्रारंभ होकर सेवा सहकारी संस्था के सामने हाजी अकबर पटेल के नेतृत्व में मंत्री महोदय का स्वागत किया गया.
फ्री गंज चौराहा कर कई सामाजिक संगठन द्वारा एवं सदर बाजार में गुल मोहम्मद पटेल तथा भगत सिंह चौराहा पर शंकर सिंह कुशवाहा मित्र मंडल द्वारा कन्या शाला के सामने नगर परिषद उपाध्यक्ष रऊफ कुरैशी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का ऐतिहासिक स्वागत किया गया. रऊफ कुरेशी के द्वारा उन्हें फलों से तोला गया. जनता को संबोधित करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि भगवान राम ने 14 साल वनवास काटा था पर हम कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश में 15 साल का वनवास भोगा.
जनता ने जो हमारे हाथों को मजबूत किया है. यह मजबूती गरीब और पिछड़े लोगों की मदद करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी, ना की किसी गरीब को पीड़ित करने के लिए. क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. इस अवसर पर शंकर सिंह कुशवाह नगर परिषद उपाध्यक्ष रऊफ कुरेशी गुल मोहम्मद पटेल मधु खेड़ी हाजी अकबर पटेल जावेद पटेल नासिर पटेल हकीम मंसूरी नितेश धाकड़ जितेंद्र गालोदिया अनीश खान मंदरुप बामनिया मांगीलाल रैकवार आदि उपस्थित थे.