14 जनवरी से मनाया जायेगा आनंद उत्सव
बड़वानी 30 दिसम्बर/नागरिकों के जीवन में आनंद का संचार करने हेतु जिले में आनंद उत्सव कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जायेगा। प्रथम चरण 14 जनवरी 2019 से 28 जनवरी 2018 के ग्रामीण एवं नगरीय स्तर पर तथा द्वितीय चरण 22 जनवरी से 24 जनवरी 2019 के बीच विकासखण्ड स्तर पर तथा तृतीय चरण 25 जनवरी से 28 जनवरी के बीच जिला स्तरीय पर आनंद उत्सव आयोजित किये जायेंगे। आनंद उत्सव के दौरान प्रमुख रूप से परंपरागत खेलकूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्साकसी, चेअर रेस, पिठ्ठू/सितोलिया, नींबू रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जिले के चारो एसडीएम एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आनंद उत्सव कार्यक्रम की मूल भावना प्रतिस्पर्धा न होना सहभागिता होगी तथा कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सभी वर्ग व आयु समूहो के लिए विशेषतः 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला/पुरूषों की सहभागिता सुनिश्चित करना हैं। वे ध्यान रखे कि उक्त कार्यक्रम स्कूली बच्चों का कार्यक्रम बनकर न रह जाये। अतः आनंद उत्सव के सफल संपादन के जिले के सभी एसडीएम को उनके अधीनस्थत ग्रामीण एवं विकासखण्ड स्तर पर तथा सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को संबंधित नगरीय क्षेत्रों हेतु कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया जाता है।
14 जनवरी से मनाया जायेगा आनंद उत्सव
594 Views