*रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर को*
*खबर हलचल न्यूज़ के लिए देवेन्द्र जैन द्वारा*
क़ुक्षी।। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर विकासखंड बाग महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर को लोकायुक्त पुलिस ने 3400 रु की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
बाग विकासखंड की ग्राम पंचायत बाणदा की *आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा बघेल की शिकायत* पर लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने *महिला बाल विकास विभाग बाग की सुपरवाइजर श्रीमती कलावती अलावा* को स्वयं के किराए के मकान पर 3400 रु की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। फरियादी रेखा बघेल ने बताया कि श्रीमति अलावा उनसे प्रतिमाह प्रोग्रेस रिपोर्ट बनाने के एवज 500 रु की रिश्वत लेती थी नही दिए जाने पर प्रताड़ित करती थी परेशान होकर रेखा बघेल ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की।
उक्त कार्यवाही इंदौर की लोकायुक्त की टीम के लोकायुक्त निरीक्षक राहुल गजभिये, निरीक्षक आशा शेजकर, आरक्षक विजय शेलार,आशीष नायडू, सतीश यादव एवं शेर सिंह ठाकुर तथा महिला आरक्षक रीना एव करिश्मा आदि ने की।