
इंदौर। मध्यप्रदेश के जैन समाज के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी जिलों में जैन मुनियों के रुकने के लिए स्कूलों और सामुदायिक भवनों में विशेष व्यवस्था की जाएगी।
मंत्री पटेल ने बताया कि प्रदेशभर के हाईवे और अन्य सड़क मार्गों पर स्थित गांवों तथा पंचायतों में मौजूद सामुदायिक भवनों और स्कूलों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, इन भवनों को जैन मुनियों के विहार और आवागमन के दौरान रुकने के लिए सुविधाजनक बनाकर तैयार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, आस-पास की खाली सरकारी ज़मीन पर पौधारोपण करने की योजना भी तैयार की जाएगी।
यह निर्णय सोमवार को विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया। मंत्री ने भोपाल-दमोह मार्ग का उदाहरण देते हुए बताया कि जब जैन मुनि इस मार्ग से यात्रा करते हैं, तो उन्हें रात्रि विश्राम के लिए उचित भवनों की कमी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को हल करने के लिए पंचायतों में स्थित सामुदायिक भवनों और स्कूलों को चिन्हित कर उनका पुनरुद्धार किया जाएगा, ताकि जैन मुनि कहीं भी गुजरते हुए रुक सकें।
इस निर्णय का जैन समाज के प्रमुख लोगों ने स्वागत किया।
अब यह व्यवस्था प्रदेश के सभी जिलों और मार्गों में लागू की जाएगी, जिससे जैन मुनियों के रुकने की समस्या का समाधान होगा और जैन समाज को राहत मिलेगी।