पार्थ ने जीता दोहरा खिताब, प्रज्ञा ने भी जीता गोल्ड
बड़वानी 19 दिसम्बर/बड़वानी के पार्थ कानूनगों ने राष्ट्रीय शालेय साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में दोहरा खिताब व प्रज्ञा ने भी गोल्ड मेडल जीतकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कोच रोहित रावत ने बताया कि 13 से 18 दिसम्बर तक राष्ट्रीय शालेय साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता देवास में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में बड़वानी में पार्थ कानूनगों का चयन 19 वर्ष (बालक) आयु समूह के लिए और प्रज्ञा पाटीदार का 14 वर्ष (बालिका) आयु समूह के लिए हुआ था।
पार्थ ने व्यक्तिगत इवेंट्स और टीम इवेंट्स में गोल्ड जीत कर तथा प्रज्ञा ने टीम इवेंट्स में गोल्ड और व्यक्तिगत इवेंट्स में कांस्य पदक जीत कर बड़वानी जिले का नाम रोशन किया है। दोनो ही खिलाड़ियों ने पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात के खिलाड़ियो को हराकर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है।
दोनो खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त श्री विवेक पाण्डेय, प्राचार्य श्री इकबाल आदिल, श्री मुकुंद यादव, श्री दिनेश कानूनगो, श्री मुकेश मालवीय, सरस्वती टेनिस क्लब के सदस्यों एवं बच्चों के माता-पिता ने बधाई देकर हर्ष जताया है।
पार्थ ने जीता दोहरा खिताब, प्रज्ञा ने भी जीता गोल्ड
403 Views