उत्तरप्रदेश-
*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम जोड़े सहित 151 शादियाँ संपन्न*
बाराचवर (गाजीपुर): मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार के दिन किसान इंटर कॉलेज के बगल में ब्रह्म बाबा के पवन मैदान पर 151 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गये तथा अपनी नई जिन्दगी की शुरुवात किये I इस विवाह के अंतर्गत 150 जोड़ों ने हिन्दू धर्म के अंतर्गत एवं 1 जोड़े लाडली संग आरजू ने इस्लाम धर्म के अंतर्गत निकाह पढ़ा I इस अनोखे विवाह बंधन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए I मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह पावन कार्य मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत तो है ही लेकिन इसमें स्थानीय लोगों का बहुत ही बड़ा योगदान है I यह उत्तर प्रदेश की बहुआयामी योजना है जिससे दहेज़ रुपी दानव का नाश हो रहा है I उत्तर प्रदेश की इस योजना से वर-बधू दोनों परिवारों का खर्च घट गया है और शादी करने में होने वाले परेशानियों से लोगों को राहत मिल रही है I इस आयोजन को सकुशल संपन्न करने के लिए उन्होंने सभी को धन्यबाद दिया I
वहीँ बलिया के सांसद प्रतिनिधि एवं जिलामहामंत्री श्यामराज तिवारी ने कहा कि पिछली सरकार में एक शादी होने पर 20 हजार रूपये अनुदान के रूप में मिलते थे लेकिन पूज्य योगी जी की सरकार में अब 35 हजार रूपये दिए जाते हैं I जिसमे 20 हजार खाते में, 10 हजार का सामान एवं 5 हजार आयोजन खर्च में होते है I यह सरकार पिछली सरकार से ज्यादा विकास कार्य कर रही है I
कार्यक्रम में सभी जोड़ों को मुख्य विकास अधिकारी, नन्दलाल सिंह, श्यामराज तिवारी ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना कीI
विवाह में बधुओं को शादी के जोड़े, 2 साड़ियाँ, वर को पैन्ट शर्ट एवं गमछा, गृहस्थी के सामान कुकर, थाली, चम्मच,कटोरी,भगौना, गिलास,जग, राइसपैन, ड्रम इत्यादि उपहार के रूप में दिए गयेI
पुलिस बल भी रहा मुस्तैद !
स्थानीय नजदीकी दोनों थानों करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष सुधाकर राय, बरेसर के थानाध्यक्ष एवं बाराचवर के चौकी प्रभारी देवेन्द्र बहादुर सिंह अपनी पुलिस टीमों जिसमे महिला पुलिस बल शामिल था के साथ अपनी-अपनी टीम के साथ मुस्तैदी के साथ मौके पर डंटे रहे I साथ ही पूरे प्रांगड को ड्रोन की नजर में भी रखा गया था, जो सामान्य लोगों के लिए कौतुहल का विषय था I फायर ब्रिगेड की टीम भी लगी रही I
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, मोहम्मदाबाद उपजिलाधिकारी रमेश यादव, कासिमाबाद उपजिलाधिकारी, बीडीओ शिवमूर्ति रावत, समाज कल्याण अधिकारी भानूप्रताप, खंड शिक्षा अधिकारी, मंत्री प्रतिनिधि रामजी राजभर, सांसद प्रतिनिधि श्यामराज तिवारी, किसान मोर्चा रा०का0 सदस्य कृष्णानंद राय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कौशल सिंह, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नन्दलाल सिंह, दीपक सिंह, लालजी पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह, समस्त ग्राम पंचायत अधिअकारी बाराचवर ब्लाक, समस्त सफाई कर्मचारी बाराचवर ब्लाक शामिल रहे I
आयोजन कर्ताओं में टोडरपुर ग्राम प्रधान मुन्ना राजभर, डॉ0 रामायन शर्मा, योगेन्द्र राजभर, चंद्रहास राजभर, रामाश्रय सिंह यादव, अजनिष चौधरी, मुन्ना यादव, सुरेश यादव के साथ सैकड़ों युवा शामिल रहे I