469 Views
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में संस्था हेण्ड इन हेण्ड इक्ल्युसिव डेवलपमेंट एण्ड सर्विसेस द्वारा वार्ड 14 इंदिरा नगर में अनामय बाल विहार स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत गीले, सूखे कचरे एवं दुकानदारों को पोलिथिन का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर दुकानों से पोलिथिन भी जप्त की गई। स्कूल की प्राचार्य सुगना शर्मा, शिक्षिक सुभम बिरले, गौरी सिंह, विद्या नागेश, जय मालवीय, स्वाती योगी, निगम नोडल अधिकारी आर.एस. केलकर, सतीश सितोले एवं संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे।