सम्पति कर वसूली के तहत दो मकान व एक दुकान की कुर्की की कार्यवाही।

466 Views
दो दुकान एक मकान की कुर्की की गई
देवास। नगर निगम द्वारा बकाया संपत्तीकर की वसूली को सख्ती से करने की कार्र्यवाही के दौरान दो दुकान एवं एक मकान पर कुर्की की कार्यवाही की गई।
नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौैहान के निर्देश पर राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक एवं राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश जेतवाल के नेतृत्व में शहर के बकाया संपत्तिकरदाताओं में उज्जैन रोड निवासी असलम पिता अनवर शेख पर 71 हजार की राशि तथा इटावा निवासी फूलचंद गेंदालाल जैन पर 20 हजार तथा इटावा निवासी सुभ्रतमल जैन पर 10 हजार की राशि बकाया होने पर उनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की गई। इनको कुर्की के पूर्व नोटिस बिल की तामीली की गई परंतु इनके द्वारा बकाया कर की राशि जमा नहीं करवाई जा रही थी। इसलिए कुर्की की कार्यवाही की गई। उज्जैन रोड निवासी मंजु रमेश पर 30 हजार की राशि बकाया थी। इनके द्वारा कुर्की के पूर्व 15 हजार की राशि कुर्की दल को जमा करा दी गई। शेष 15 हजार की राशि एक माह में जमा कराने का समय मांगा गया। कुर्की दल में वार्ड प्रभारी राजेश जोशी, जितेन्द्र मेहता, जगदीश सोलंकी, दीपक डोडिया आदि शामिल रहे।
Translate »