जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध।

489 Views

कृषकों से अनुरोध

हरदा 10 दिसम्बर 18/उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जिला हरदा ने बताया कि 10 दिसम्बर 2018 को कृभको कम्पनी की यूरिया की 2580 मेट्रिक टन रैक जिले में आई है। जिसमें से 1030 मेट्रिक टन हरदा, टिमरनी एवं रहटगाँव की 29 सहकारी समितियों में तथा 300 मेट्रिक टन डीएमओ डबल लाॅक हरदा, 300 मेट्रिक टन डीएमओ डबल लाॅक टिमरनी, 200 मेट्रिक टन डीएमओ डबल लाॅक खिरकिया, 150 मेट्रिक टन टिमरनी के दो निजी विक्रेता तथा 400 मेट्रिक टन डीएमओ बनापुरा (होशंगाबाद), 200 मेट्रिक टन डीएमओ देवास में यूरिया किसानों को वितरण करने हेतु भंडारण करवाया गया है। उन्होने अनुरोध किया है कि किसान भाई निश्चिंत रहें, जिले में यूरिया उर्वरक की मांग अनुसार उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। क्षेत्र में जिला डायग्नोस्टिक टीम द्वारा किसानों के चना के खेतों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है एवं समसामयिक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। यदि फसल में कीट/रोग दिखाई दे, तो क्षेत्रीय कृषि प्रसार कार्यकर्ता एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों से सलाह उपरान्त ही कीटनाशक/जैविक दवाईयों का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »