*अग्रवाल समाज के 18 गोत्र के 18 वाहनों के साथ अग्रसेन महाराज ने किया नगर प्रवेश*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा -* अग्रवाल समाज में अग्रचेतना एवम सद्भावना फैलाने हेतु समाज के 18 गौत्र (उपनाम/सरनेम) के 18 वाहन जो रथ के रूप में थे के साथ महाराजा अग्रसेनजी की प्रतिमा के साथ रथ देश के छः राज्यो से होते हुए सद्भावना यात्रा शहर में पहुची
22 नवम्बर को पूना से अग्रचेतना एवम सद्भावना यात्रा प्रारम्भ हुई जो महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा दिल्ली, उत्तरप्रदेश व अग्रोहा धाम से होते हुए 5142 किलोमीटर की दूरी तय करते 160 गांव व शहर होते हुए सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे नगर में पहुची जो पुराने बस स्टेण्ड से सेठिया स्टोर्स से मोतीबाग चौक से सदर बाजार होते हुए अग्रसेन प्रतिमा पर आरती व प्रसादी वितरण के पश्चात शिरपुर के लिए प्रस्थान होकर 11 दिसम्बर को पूना में समापन होगा ।
अग्रवाल समाज के प्रचार मंत्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि सेंधवा पहुंचने वाली इस अग्रचेतना एवं सद्भावना यात्रा के लिए जामली स्थित टोल प्लाजा से स्वागत के लिए अग्रवाल समाज के पदाधिकारी एवं समाज जन पहुंचे तथा ढोल ताशों के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर यात्रा निकाली गई अग्रसेन जी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर आरती पूजन के बाद प्रसादी का वितरण किया गया इस अवसर पर यात्रा प्रभारी रमेश अग्रवाल ने बताया कि मुख्य उद्देश्य अग्रवाल समाज में आ रहे विखराब को रोकने संगठित रहने व देश विदेश में रहने वाले 6 करोड़ अग्रवाल को जोड़ने का उद्देश्य है । महाराजा अग्रसेनजी को महाराजा कहना बंद कर भगवान अग्रेसन कह कर इनकी पूजा करें । अग्रसेनजी भगवान राम के वंशज है शास्त्रों में भी इसका उलेख मिले है हम आज से उन्हें भगवान अग्रसेनजी के नाम से उनकी पूजा करें शांति मिलेगी । भगवान की 5142 भी जयंती मनाई जा रही है इसीको मध्यनजर रखते हुए यात्रा 5142 किलोमीटर की रखी गई। यात्रा में 54 पुरुष व 54 महिला सहित 108 अग्रसेनिक यात्रा के साथ 18 गौत्र के वाहन व रथ सहित 20 वाहन सम्मलित थे । यात्रा का समापन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में शहर के अग्रवाल समाज के कैलाश एरन, पीरचंद मित्तल, गिरधारी गोयल, केदारमल गोयल, सर्वेश्वर अग्रवाल, हेमन्त गर्ग, विकास खंडेलवाल, रम्मु काका, सुरेश गर्ग, लखनलाल मंगल, रोहित गर्ग, निर्मला मंगल, सपना गोयल, मीना गर्ग सहित महिला एवं पुरुष शामिल हुए रास्ते में जगह-जगह शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया
अग्रवाल समाज के 18 गोत्र के 18 वाहनों के साथ अग्रसेन महाराज ने किया नगर प्रवेश
549 Views