लोक देवता कांगरिया महादेव को चढ़ाई प्याज की माला !
बागली – 60 गांव में प्रसिद्ध धावड़िया गादी स्थान जहां क्षेत्र के लोक देवता कांगरिया का प्रतीक देव स्थान है लोगों की मान्यता है कि जब भी किसान पर कोई संकट आता है तो यहां मान मन्नत करने पर वह संकट दूर हो जाता है कई बार पानी नहीं आने की स्थिति में यहां पूजा पाठ की जाती है तो क्षेत्र में वर्षा होती है ! मान्यता के चलते इस वर्ष प्याज लहसुन के भाव में निरंतर आ रही कमी के चलते किसानों की चिंता लाजिमी है इसी को लेकर धावड़िया के सरपंच तेजसिंह ओसारी एवं क्षेत्र के किसानों ने प्याज की माला बनाकर देवता को चढ़ाई एवं मान की देवता सुन ले और इस फसल में उचित लाभ प्राप्त हो कारण यह कि इस बार क्षेत्र के कई किसानों ने प्याज फसल पर दांव लगाया है वर्तमान में यह फसल पक कर तैयार है किसान मंडी ले जाने को आतुर है किंतु निरंतर भाव कम के कारण चिंता बनी हुई है यहां के किसान किशोर मकवाना धर्मराज पाटीदार संदीप पाटीदार गोवर्धन शेरा हीरालाल गोस्वामी बालाराम यादव आदि ने प्याज की माला बनाकर देवता को चढ़ाते हैं बताया कि यहां पर सारी समस्या का हाल है प्याज का भाव आएगा हम एक माह तक रुकेंगे एक माह बाद प्याज का भाव बढ़ेगा ऐसा इनका मानना है !
लोक देवता कांगरिया महादेव को चढ़ाई प्याज की माला
493 Views