*_पंजाब चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय जुडो प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। जिसमे अमिषा काले_मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी_*।
हरदा / टिमरनी राष्ट्र स्तर पर होने बाली जूडो प्रतियोगिता के लिए टिमरनी शासकिय माह विद्यालय से अमिषा काले का चयन ओपन वेट केटेगिरी में हुआ है,जिसमे टिमरनी शासकिय महाविद्यालय से कराटे प्रशिक्षिका भावना चौबे ने बताया कि यूनिवर्सिटी जुडो प्रतियोगिता में अमीषा काले ने स्वर्ण पदक जीतकर यह मुकाम हासिल किया है यह प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक पंजाब चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित होने जा रही है। जिसमे अमिषा काले मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी इस दौरान अमिषा काले के कराटे प्रशिक्षक रितेश तिवारी महाविद्यालय से प्राचार्य विनीता रघुवंशी,सुनीत काशिव,मना मंडलेकर,नीलम राय,आरती दुनगे,खुशबू गहलोद,अनीश कहार,निशा रामकुचे,अनिल मल्हारे,दिव्या बिले,अरुण चौरे, मोना खरे सहित समस्त कराटे खिलाड़ियों ने हर्ष जताया और उसे शुभकामनाएं दी।