शो रूम से टायर चोरी मामले का खुलासा , 3 आरोपी सहित 8 लाख के टायर जप्त

433 Views

शो रूम से टायर चोरी मामले का खुलासा , 3 आरोपी सहित 8 लाख के टायर जप्त

बडवानी से कपिलेश शर्मा –विगत दिनों बडवानी के अंजड नाके स्थित एक टायर शो रूम से 42 टायर चोर चुरा कर ले गए थे जिसमे पुलिस लगतार मामले में छानबीन में जुटी थी आखी पुलिस को इस मामले में कामयाबी मिल ही गयी पुलिस ने चोरी किये गए 42 टायरो में से 33 टायरो सहित 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया | इन चोरो को सहायता करने वाले अन्य 3 आरोपियों की भी पुलिस को तलाश है |

शनिवार एसपी विजय खत्री के न्रेतत्व में बडवानी पुलिस ने टायर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए बताया की जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर तीन व्यक्तियों के एवं चोरी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन को वारदात में शामिल होना पाया. पुलिस जांच में वाहन धार जिले के गंधवानी थानांतर्गत जीराबाद का होकर इसी गांव के 3 व्यक्ति का चोरी की घटना में लिप्त पाया गया | आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह बड़वानी आते जाते रहते हैं और दिन में दुकानों की रैकी कर रात में जिला अस्पताल में सो जाते थे. इनके साथ बड़वानी के तीन अन्य व्यक्ति भी मदद करते थे, जो रैकी कर दुकान चिन्हित करने में मदद करते थे फिर मौका देख वारदात को अंजाम देते थे. एक आरोपी की जीराबाद में टायर रिमोल्डिंग की दुकान है, जहां टायर चोरी कर छिपा देते थे. इन तीनों की जीराबाद में नया टायर शो रूम खोलने की तैयारी थी |

इस तरह दिया चोरी को अंजाम

घटना वाले दिन तीनों आरोपी पिकअप वाहन लेकर शाम को बड़वानी आ गए थे और अपने स्थानीय तीन साथियों की मदद से शो रूम में टायर खरीदने के बहाने रैकी की और देर रात धावा बोल दिया तथा टायर उड़ा ले गए | इस दोरान चोरों ने शो रूम में लगे 2 सीसीटीवी कैमरे फोड़ दिए पिकअप वाहन के माध्यम से दो बार में दुकान से टायर चुराकर गणपुर चौकड़ी के पास जंगल में इकट्ठे किए और बाद में जीराबाद ले गए |

फरियादी ने दिया पुलिस को नगद पुरस्कार

पुलिस द्वारा जल्द ही मामले को सुलझा लेने और चोरी किये गए 42 टायरो में ३३ टायर के सही सलामत प्राप्त हो जाने पर शो रूम मालिक ने 21 हजार रुपए नगद एवं पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »