चापडा चौराहे पर वृद्ध व्यक्ति से की गई ठगी

444 Views

देवास/बागली- शनिवार के दिन बागली तहसील के नगर चापड़ा के एक वृद्ध व्यक्ति चौराहे पर दवाई लेने आया था

उसी दौरान तो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उससे बातो मे बरगला कर जेब से पर्स गायब कर ठगी करने का मामला सामने आया हैं…।।
करणसिहं पिता बाबूलाल यादव निवासी श्यामनगर चापडा शाम 4:30 पर बागली रोड स्थित मेडिकल पर दवाई लेने आए थे
अ वापस जाते समय बागली रोड पर ही पाटीदार मेडिकल के सामने दो अज्ञात व्यक्ति ने करणसिहं को रोका और कपड़ों के बारे में पूछने लगे व्यक्तियों ने करणसिहं से पुछा की कपड़े कहां से लिए हमें भी एक साधु को देने के लिए लेना है।
इस प्रकार की बातें करते हुए वृद्धि के कपड़े टटोलने लगे जिसका वृद्ध ने विरोध किया लेकिन इसी बीच वृद्ध की जेब से पर्स गायब हो गया व्यक्तियों के जाने के बाद जब करणसिंह ने अपनी जेब में हाथ डालकर देखा तो पर्स नहीं था जिसमें लगभग 5200 सो रुपए नदी एवं एटीएम कार्ड होना बताया जा रहा है ।
करण सिंह द्वारा घटना की जानकारी उनके भानेज को दी गई जिस पर व्यक्ति चापडा चौराहे पर ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों अज्ञात व्यक्ति नहीं मिले जिसकी शिकायत चापड़ा चौकी पर लिखित में आवेदन कर की गई है ।
पूरा घटनाक्रम चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में केद हुआ है लेकिन क्वालिटी ठीक नहीं होने के कारण अज्ञात व्यक्तियों के चेहरे नहीं देख पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अज्ञात व्यक्ति बाइक से इंदौर की ओर से आए और घटना को अंजाम देते हुए वापस इंदौर की ओर चले गए।
केमरे मे पुरी घटना स्पष्ट नजर आ रही हैं किस प्रकार दोनो व्यक्ति वृध्द के कपडे खंगाला रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »