*अग्रवाल समाज की सद्भावना यात्रा 10 को करेगी नगर प्रवेश*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा -* अग्रवाल समाज में अग्रचेतना एवम सद्भावना फैलाने हेतु समाज के 18 गौत्र के 18 वाहन के साथ महाराजा अग्रसेनजी की प्रतिमा के साथ रथ देश के पांच राज्यो से गुजरकर सद्भावना यात्रा सोमवार 10 दिसंबर नगर में प्रवेश करेगी । उक्त जानकारी अग्रवाल समाज के प्रचारमंत्री सुनील अग्रवाल ने देते हुए बताया कि 22 नवम्बर को पूना से अग्रचेतना एवम सद्भावना यात्रा प्रारम्भ हुई जो महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा व अग्रोहा धाम से होते हुए 5142 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रविवार को इंदौर पहुचकर अग्रचेतना एंव सद्भावना रथ यात्रा सुबह 10.30 बजे नगर में प्रवेश करेगी। जो पुराने बस स्टेण्ड से सेठिया स्टोर्स से मोतीबाग चौक से सदर बाजार होते हुए अग्रसेन प्रतिमा पर आरती व प्रसादी वितरण के पश्चात शिरपुर के लिए प्रस्थान कर 11 दिसम्बर को पूना में समापन होगा ।यात्रा के कार्यक्रम हेतु अग्रवाल समाज की कार्यकरणी की बैठक सत्यनारायण मंदिर पर सम्पन्न हुए । समाज के अध्यक्ष कैलाश एरन, पीरचंद मित्तल, गिरधारी गोयल, केदारमल गोयल, श्यामसुंदर तायल, सर्वेश्वर अग्रवाल, विकास खंडेलवाल, हेमन्त गर्ग, इस सद्भावना यात्रा में नगर के समाजबंधु से अनुरोध किया कि वे सभी एकत्रित होकर यात्रा का स्वागत कर नगर में यात्रा में सम्मलित होवे । यात्रा की अगवानी हेतु सभी अगरबन्धु टोल प्लाजा पर एकत्रित होकर नगर में साथ साथ चले । सभी अपने अपने वाहन कार या मोटरसाइकिल के साथ आवे तो यात्रा में वाहन रैली के रूप में नगर से निकली जा सकती है ।
अग्रवाल समाज की सद्भावना यात्रा 10 को करेगी नगर प्रवेश
422 Views