बदनावर(राजेश चौहान ) बदनावर में आदिवासी समाजजनों द्वारा बड़ी चौपाटी स्थित जयस कार्यालय पर टंटीया मामा का शहादत बड़ी धूमधाम से मनाया समाजजनों ने उनके चित्र परमाल्यार्पण किया इस मौके पर गोंगपा के जिलाध्यक्ष राजेश मुनिया ,विक्रम सोलंकी , दिलीप निनामा जयस संगठन मंत्री , मुकेश सिंगार मीडिया प्रभारी ,राधेश्याम मण्डलोई कोषाध्यक्ष जयस ,राकेश गामड़ , रामलाल डिंडोर , राधेश्याम चौहान, भेरूलाल बामनिया , गोकुल, एवं बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे
रॉबिन हुड के नाम से प्रसिद्ध थे मामा
टंटीया मामा का जन्म खण्डवा जिले की पंधाना तहसील के बड़दा गांव में हुआ था उन्होंने ने पचपन में ही अपने पिता से लाठी,तीर एवं गोफन चलना शिख लिया था युवा अवस्था मे वे अंग्रेजो, साहूकारों से तंग आकर वे अपने साथियो के साथ जंगलो में चले गए तथा साहूकारों व सरकारी खजानो को लूलूटकर गरीब कन्याओ का विवाह करवाया भूखे को अन्न दिया व समाज के लिए कई उपकार किए तथा समाज के उद्धार के लिए लड़ाई लड़ी
टंटीया मामा की शहादत दिवस मनाया
547 Views