जीण माता को लगाया छप्पन भोग , बांटा अन्नकूट
सेंधवा से कपिलेश शर्मा -जीण माता मंदिर में समिति द्वारा छप्पनभोग लगाकर, अन्नकूट प्रसादी श्रद्धालुओ में परोसी गई। यहां पहुंचकर, सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसादी का लाभ लिया।
मंगलवार को गोईवाकि स्थित जीण माता मंदिर में अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर सेवा समिति के द्वारा मंदिर को पुष्पमालाओं से सजाया था। सुबह माता का विशेष अभिषेक व पूजन मंदिर के पुजारी पं उमेश शर्मा के तत्वधान में किया गया। 9 बजे से महिलाओ द्वारा मंगलपढ का आयोजन किया गया। जिसके समापन पर माता के भजन हुए। दोपहर साढ़े बारह बजे महाआरती के पश्चात माता को भोग लगाकर श्रद्धालुओं में अन्नकूट प्रसादी परोसी गई। जिसमें सेकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिर समिति के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद यादव, कार्य वाहक अध्यक्ष गिरवारदयाल शर्मा, मंदिर जमीनदाता कैलाश जाट, सचिव महेंद्र वर्मा, सहसचिव कमल मित्तल, कोषाध्यक्ष गिरधारीलाल मित्तल, सहकोषाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा एवं कार्यसेवा सहयोगी बद्रीप्रसाद शर्मा व गणपतलाल शर्मा सहित अन्य सदस्यों गोपाल शर्मा, संजय गोयल, दिनेश शर्मा, शंकरलाल गोयल, रमेश जाट चतुर्भुज खरगोन आदि का विशेष सहयोग रहा।
फ़ोटो –
जीण माता मंदिर में मंगलपाठ करती महिलाए।
जीण माता को छप्पनभोग लगाया गया।
जीण माता को लगाया छप्पन भोग , बांटा अन्नकूट
610 Views