मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन लेकर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
देवास 04 दिसम्बर 2018/ विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से बीएनपी परिसर के केंद्रीय विद्यालय में होगी। सभी मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल पर नियत समय के पूर्व प्रवेश लेना होगा। नियत समय के पश्चात किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोई भी मतगणना अभिकर्ता एक बार मतगणना प्रारंभ होने के बाद कक्ष से बाहर मतगणना समाप्ति तक नहीं जा सकेगा। मतगणना स्थल पर कोई भी मतगणना एजेंट मोबाइल फोन, केल्कुलेटर, खाने-पीने की सामग्री आदि लेकर नहीं आयेंगे। उन्हें केवल एक पेन एवं दो कागज ले जाने दिया जाएगा।
गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना टेबल पर प्रथम पंक्ति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता बैठेंगे। उसके बाद रजिस्टर्ड दलों के गणना अभिकर्ता तथा उनके पीछे निर्दलीय प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ता बैठेंगे। मतगणना अभिकर्ता को जिस टेबिल के लिए अभिज्ञान पत्र जारी किया जाएगा वे उसी टेबिल पर बैठेंगे।
मतों की गणना
मतों की गणना डाकमत पत्रों की गणना से शुरू होगी। ईवीएम में डाले गए मतों की गणना विधानसभावार गणना टेबिलों पर प्रारंभ की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबिल लगाई गई हैं।
मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन लेकर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
549 Views