सौ प्रतिशत मतदान के लिए लगाई दौड़-बस अब यही है होड़
बड़वानी 27 नवंबर/स्वीप के अंतर्गत जिले भर में आयोजित की गई गतिविधियों को सौ प्रतिशत मतदान में बदलने के लिए अंतिम कवायद के तहत दिव्यांगजन आदर्श मतदान केन्द्र आशाग्राम से बस्ती तक स्वीप सहयोगियों के द्वारा दौड़ लगाकर मतदान करने का संदेश दिया।
स्वीप सहयोगी श्री सचिन दुबे ने बताया कि आज मतदान दिवस पर प्रातः प्रभातफेरी निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए घर से निकलने के लिए अपील की जायेगी। उन्होने कहा वरिष्ठ दिव्यंागों को मतदान के दौरान आशादीप सोशल किड्स फोर्स के द्वारा सम्मान भी किया जावेगा। इस दौरान आयोजित दौड़ में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र प्रभारी मणीराम नायडू, डाॅ. दीपक शर्मा, नरेन्द्रसिंह सिसौदिया, मनीष पाटीदार, विकास श्रीवास्पत, सुश्री आशा चैहान, गोपाल वईत, तारासिंग, जगदीश भायला, हीरालाल, सीताराम कुशवाहा, राजू सेंडी आदि उपस्थित थे।
सौ प्रतिशत मतदान के लिए लगाई दौड़-बस अब यही है होड़
786 Views