अपने परिवार की महिलाओं की सुनिष्चित करें चुनाव में भागीदारी
बड़वानी 27 नवंबर/शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डाॅ. सीएल खिची के मार्गदर्षन में की जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत महिला मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसका लेखन प्रीति गुुलवानिया और किरण वर्मा ने किया। प्रीति ने बताया कि यह नाटक संदेष देता है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार की महिलाओं की मतदान में भागीदारी सुनिष्चित करे। नाटक के प्रारंभ में जो मुखिया मतदान में रुचि नहीं रखता वह अंत तक जाते जाते न केवल खुद मतदान करने के लिए उत्साहित हो जाता है, अपितु वह अपनी पत्नी, बहू, बेटियों और बहन को भी मतदान के लिए अपने साथ ले जाने के लिए तैयार हो जाता है। इस नाटक में दीपक चोंगड़, दीवान चैहाने, राहुल बान्वे, नानसिंह डावर, लक्ष्य सूर्यवंषी, प्रीतम राठौड़, दीपिका धनगर, भूमिका शर्मा, प्रियंका सिसौदिया, रितु बर्फा, राधिका शर्मा, शुभम सेन, पूजा अग्रवाल, खुष्बू पाटीदार, ज्योति ओझा, किरण वर्मा, पवन परिहार, राहुल मालवीया, राहुल देवड़ा, आवेष खान, डाॅ. मधुसूदन चैबे आदि ने विभिन्न भूमिकाओं का निर्वाह किया। अंत में प्राचार्य डाॅ. सीएल खिची ने सभी को संकल्प दिलाया कि वे खुद अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अपने परिजनों तथा घर की महिला सदस्यों को भी मतदान के लिए ले जाएंगे। आयोजन में सहयोग डाॅ. दिलीप माहेेष्वरी,ग्यानारायण शर्मा, संजय सोलंकी, अंषुल सुलिया, लखन प्रजापति, अरविंद बमनके, अदनान पठान, सोनू काग ने दिया।
अपने परिवार की महिलाओं की सुनिष्चित करें चुनाव में भागीदारी
635 Views