देवास- देवास के पांचों विधानसभा में चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए भारतीय पुलिस बल किस तरह ओर कहा कितना मुस्तेद रहेगा पुलिस बल इसको लेकर आज देवास पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया की देवास में स्वतंत्र एवं शांति ढंग से चुनाव संम्पन हो इस दृष्टि से हमने पुलिस बल व्यवस्था लगाई गई जो निम्नलिखित है जिले में कुल 1427 मतदान है जिनमे 377 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में है। सभी मतदान केंद्रों पर बल लगाए गए है,ओर जिला मुख्यालय पर स्ट्रांग रूम में केंद्रीय बल लगाया गया है। मतदान केंद्रों पर स्थानीय जिला पुलिस बल,होमगार्ड के करीब 500 कर्मचारियों के साथ-साथ 1700 विशेष पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया ।
सभी विधानसभा क्षेत्रो में 160 पुलिस सेक्टर मोबाइल,28 एस.एस.टी,20 एफ.एस.टी विभिन्न गतिविधियो पर नजर बनाए रखेंगे साथ ही असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने हेतु बार्डर पर नाकाबंदी की जा रही है निर्वाचन हेतु केंद्रीय रिजर्व बल की 12 कम्पनियां सी आर पी एफ-2, सी आई एस एफ-3, आई टी बी पी-1, चंडीगढ़ एस एपी-3, उत्तरखण्ड ए एन डी-3 के साथ -साथ राजेस्थान होमगार्ड के 934, 150 ट्रेनी महिला कॉन्स्टेबल का बल भी जिले को प्राप्त हुआ है ।