589 Views
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 हेतु कार्यशाला संपन्न
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में तैनात नगर निगम अधिकारियों कर्मचारियों को शहर के समस्त 45 वार्डो का प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 से संबंधित समस्त कार्यो की जानकारी देकर प्रशिक्षित करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन मल्हार स्मृति भवन में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से हुए। कार्यशाला में उपस्थित समस्त वार्ड प्रभारियों एवं उनके अधिनस्थ कर्मचारियों की क्षमता वर्धन हेतु उन्हें पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। उज्जैन संभाग के स्वच्छ भारत मिशन में विशेषज्ञ हिमांशु शुक्ला एवं अभिषेक शर्मा के द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में हमारी भूमिका समुदाय को घरेलु स्तर पर गीले कचरे के निपटान के लिए होम कम्पोस्टिंग, निगम द्वारा शहर में गीले एवं सूखे कचरे, निर्माण एवं विध्वंस के कचरों के निपटान हेतु किए जा रहे कार्यो के बारे में समुदाय को बताना। शौचालय की स्वच्छता एवं अधोसंरचना का नियमित रखरखाव। शहर को खुले में शौच एवं पेशाब करने से मुक्त रखने हेतु जागरूकता लाना। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को एक अभियान के रूप में नगर में प्रचारित करना।
कार्यशाला में आयुक्त विशालसिंह चौहान ने दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन देते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 हमारे लिए कड़ी मेहनत से कार्य करने का समय होगा। हमें एक टीम के रूप में एकजुटता से कार्य करना होगा। जिसमे पूरे वार्ड में स्वच्छता सर्वेक्षण के मानकों पर कार्य करना होगा। हमने इस बार इसमें तकनीकी यंत्रियों, राजस्व वसूली के कर्मचारियों के साथ सफाई दरोगाओं, कर्मचारियों की भी तैनाती की है। जो पूरे वार्ड में एक साथ कार्य करेंगे। राजस्व वसूली हेतु करदाताओं की सूची भी उपलब्ध कराएंगे। वार्डो में नागरिक प्रतिक्रिया प्रत्यक्ष अवलोकन के बारे में वार्ड के लोगों को अवगत कराएंगे। विशेषज्ञ हिमांशु शुक्ला ने ओडीएफ प्लस से ओडीएफ डबलप्लस की अवधारणा से अवगत कराया जिसमें ओडीएफ डबलप्लस में सर्वसुविधायुक्त शौचालय का होना जरूरी है। रिड्युस रिसायकल रियूज पर के बारे में बताते हुए कहा कि हम घरों से कचरा लेने पर उसे कैसे उपयोग में लेकर उसका निपटान करते हैं। गीले सूखे कचरे के साथ ही निर्माण, विध्वंस एंव कचरा एवं घरेलु हानिकारक कचरा जैसे इंजेक्शन, डायपर आदि के पृथकी करण के बारे में भी कार्य करने से अवगत कराया।
कार्यशाला के प्रारंभ में केशव कुंडल द्वारा स्वच्छ शहर देवास पर स्थानीय कलाकारों के माध्यम से निर्मित लघु फि ल्म का प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म को मिनिस्ट्री हाउसिंग अर्बन द्वारा सराहा गया। कार्यशाला में डिप्टी कमिश्नर निरजा राजे भट, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मो. हनीफ शेख, आर.एस.केलकर, आसिम शेख, सुधीर जोशी, आर.के.शर्मा, जगदीश वर्मा, विश्वजीत, गुंजन सक्सेना, विशाल जोशी आदि उपस्थित रहे।