अभ्यर्थियों ने प्रस्तुत किया अपने निर्वाचन व्यय लेखा*

569 Views

*अभ्यर्थियों ने प्रस्तुत किया अपने निर्वाचन व्यय लेखा*
*जिले में सबसे अधिक आर्य ने खर्चे 14 लाख*
*बड़वानी से कपिलेश शर्मा* -जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में खड़े 26 अभ्यर्थियों में से 25 अभ्यर्थियों ने अपने निर्वाचन में हुए अभी तक व्यय लेखा रजिस्टर को विधानसभा बड़वानी एवं पानसेमल के व्यय प्रेक्षक श्री पंकज कुमार सिंह तथा विधानसभा राजपुर एवं सेंधवा के व्यय प्रेक्षक श्री बृजेश कुमार सिंह एवं व्यय निगरानी अनुवीक्षण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर मूल्यांकन करवाया हैं। जबकि 1 अभ्यर्थी द्वारा अपने व्यय लेखा को प्रस्तुत न करने पर उसे संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
व्यय लेखा समिति के जिला नोडल अधिकारी श्री बृजेन्द्रसिंह यादव से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेध्ंावा में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री अंतरसिंह आर्य ने 13 लाख 95 हजार 409 रुपये, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री ग्यारसीलाल रावत ने 3 लाख 28 हजार 16 रुपये, बहुजन समाज पार्टी के श्री कमलेश ठाकुर ने 80 हजार 960 रुपये, आम आदमी पार्टी के श्री इन्दास बरडे ने 6 हजार 50 रुपये, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया के श्री बाबूलाल मोरे ने 46 हजार 250 रुपये, राष्ट्रीय समानता दल के श्री गफ्फार मोहम्मद ने 10 हजार 270 रुपये, निर्दलीय श्रीमती सुल्ताना बी ने 18 हजार 590 रुपये का व्यय लेखा प्रस्तुत किया है।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजपुर के अभ्यर्थी इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री बालाराम बच्चन ने 6 लाख 74 हजार 796 रुपये, भारतीय जनता पार्टी के श्री अंतरसिंह पटेल ने 8 लाख 42 हजार 973 रुपये, बहुजन समाज पार्टी के श्री विनीत सेंगर ने 55 हजार 386 रुपये, आम आदमी पार्टी के श्री उमरावसिंह बघेल ने 1 लाख 34 हजार 7 सौ रुपये, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया के श्री विजय चैहान ने 81 हजार 186 रुपये, का व्यय लेखा प्रस्तुत किया है।
वही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पानसेमल के अभ्यर्थी इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी सुश्री चन्द्रभागा किराड़े ने 5 लाख 60 हजार 840 रुपये, भारतीय जनता पार्टी के श्री दीवानसिंह पटेल ने 5 लाख 64 हजार 639 रुपये, बहुजन समाज पार्टी की श्रीमती दुर्गाबाई वसावे ने 2 लाख 42 हजार 501 रुपये, आम आदमी पार्टी के श्री परमानंद डुडवे ने 1 लाख 18 हजार 230 रुपये, शिवसेना के श्री मंशाराम अलावे ने 61 हजार 344 रुपये, निर्दलीय श्री मोहन मोती ने 20 हजार 610 रुपये का व्यय लेखा प्रस्तुत किया है। जबकि निर्दलीय (राष्ट्रीय समानता दल) श्री आरिफ मुण्डा के द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नही करने पर उन्हे नोटिस जारी कर हिसाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बड़वानी के भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री प्रेमसिंह पटेल ने 7 लाख 7 हजार 246 रुपये, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री रमेश पटेल ने 7 लाख 73 हजार 181 रुपये, बहुजन समाज पार्टी के श्री सुमेरसिंह बड़ोले ने 1 लाख 11 हजार 335 रुपये, निर्दलीय श्री चंदन जगन ने 71 हजार 323 रुपये, निर्दलीय श्री राजन मण्डलोई ने 8 लाख 44 हजार 666 रुपये, निर्दलीय श्री राणा दुर्गेशसिंह ने 12 हजार 440 रुपये, निर्दलीय श्री संजयसिंह ने 72 हजार 115 रुपये का व्यय लेखा प्रस्तुत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »