मतदाता जागरूकता के लिए खेल प्रतियोगिताएं हुई व सेल्फी ली गई
देवास, 19 नवंबर 2018/ विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में विधानसभा सोनकच्छ-170 में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत फुटबॉल व कबड्डी, रस्सीकूद व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विधानसभा क्षेत्र 172 हाटपीपल्या में बूथ लेवल अवार्नेस ग्रुप के द्वारा फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिताओं सहित अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। खेल गतिविधियों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। बागली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के तहत उत्कृष्ट विद्यालय व महाविद्यालय बागली में फुटबाल व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही भीम आमला में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए स्वीप गतिविधि अवेयरनेस टीम द्वारा मतदाताओं से संकल्प पत्र भरवाए गए एवं मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र वितरित किए गए।
मतदान केंद्र पर सेल्फी विद बूथ का आयोजन
जिला प्रशासन 18 नवंबर 2018 को द्वारा जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक सेल्फी विद बूथ का आयोजन किया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में सेल्फी जोन बनाए गए। सेल्फी जोन पर बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं ने अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की। साथ ही 28 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प भी लिया।
मतदाता जागरूकता के लिए खेल प्रतियोगिताएं हुई व सेल्फी ली गई
623 Views