मतदान दिवस की पूर्व संध्या जगमगाएंगे जिले के मतदान केन्द्र
हरदा /कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्देशित किया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 27 एवं 28 नवम्बर को लाईट डेकोरेशन किया जावे। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप सब लोग ये इंश्योर करेंगे कि मतदान के दिन सभी कर्मचारी मतदान करें। जो भी कर्मचारी ड्यूटी पर है सबका मतदान होना चाहिये, कोई भी अधिकारी/कर्मचारी छुटना नहीं चाहिए। सभी पोस्टल बैलेट इशु करा ले। निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के ड्राइवर एवं क्लीनर के पोस्टल बैलेट इशु करावे। यह अधिकारी की जवाबदारी है कि वह अपने वाहन के ड्राइवर के पोस्टल बेलेट इशु करावे। कोई भी मतदान से वंचित न रहे। जिला प्रशासन का लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान है, जिसमें आपकी अहम भूमिका है। बैठक में श्री बी.एल. कोचले ने बताया कि पोस्टल बेलेट हेतु 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक शासकीय महाविद्यालय टिमरनी एवं पोलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा में सुविधा केन्द्र बनाए गये हैं यहाँ मास्टर ट्रेनर रहेंगे। आपको भटकने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई समस्या आती है तो आप सुविधा केन्द्र पर सहायता प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि जो कर्मचारी 22 नवम्बर से 24 नवम्बर के बीच पोस्टल बैलेट से मतदान नहीं कर सकेंगे वे संबंधित आरओ आफिस में सम्पर्क कर मतगणना दिवस के एक दिन पूर्व तक मतदान कर सकते है। बैठक में निर्देशित किया गया कि अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को सख्त हिदायत दे कि किसी भी तरह किसी भी राजनैतिक दल के साथ इन्वाल्व न हो। बैठक में श्री विश्वनाथन ने उपार्जन कार्य की समीक्षा भी। उन्होने बैठक में फोटो वोटर स्लीप, वोटर गाईड की उपलब्धता एवं एश्योर्ड मिनिमम फेसीलिटी की जानकारी प्राप्त की। श्री विश्वनाथन ने बैठक में उपस्थित सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपके क्षेत्र के पहले मतदाता एवं वृद्धजन का स्वागत हो। वन ग्राम में दो मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया जाए, जहाँ मतदान करके जाते समय मतदाता को पौधे भेंट किये जा सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एच.एस. मीना, अपर कलेक्टर श्री बी.एल. कोचले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।