निर्भीक होकर बिना किसी दबाब या प्रलोभन के स्वविवेक से करें मतदान
हरदा /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस विश्वनाथन सहित सामान्य प्रेक्षक श्री राजकुमार यादव,पुलिस प्रेक्षक श्री पवन कुमार,व्यय प्रेक्षक श्री एम.राजाशेखर,
एसपी श्री राजेश कुमार सिंह,एड़ीएम श्री बीएल कोचले ने आज टेमलावाड़ी, हरिपुरा,मांदला और मोरगड़ी
ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भी चर्चा की तथा उन्हें निर्भीक होकर बिना किसी दबाब या प्रलोभन के स्वविवेक से नैतिक मतदान करने के लिए कहा। चर्चा के दौरान कहा गया कि लोकतंत्र में मतदाता ही मतदान के माध्यम से देश के विकास की दिशा तय करते हैं। इसलिए प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग कर जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले। उन्होंने युवा मतदाताओं से भी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए कहा। इस दौरान एसडीएम श्री विष्णु यादव सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
निर्भीक होकर बिना किसी दबाब या प्रलोभन के स्वविवेक से करें मतदान
516 Views