नशामुक्ति रैली के साथ संगीतमय गायत्री यज्ञ सम्पन्न

612 Views
नशामुक्ति रैली के साथ संगीतमय गायत्री यज्ञ सम्पन्न
महिला मंडल का पुनर्गठन एवं प्रज्ञा मंडल का गठन
देवास ।  गायत्री शक्तिपीठ देवास के तत्वावधान में आवास नगर स्थित शिव मंदिर में  संगीतमय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ साथ ही कालोनी में नशा मुक्ति रैली भी निकली गई ।
गायत्री शक्तिपीठ संचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि रविवार को सुबह 09 बजे आवास नगर में गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याओं द्वारा प्रभावी नशा मुक्ति रैली निकाली एवं गायत्री महायज्ञ के आयोजन का आमंत्रण दिया गया । श्रीवेदमाता गायत्री, परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी, वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा एवं देवोआव्हन कर गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा द्वारा बताए गये जीवन सूत्र अपनाने का संकल्प लिया एवं सबके मंगल जीवन के लिए महायज्ञ में आहुतियां प्रदान की गई । 
         युवा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रमोद निहाले ने कहा कि गायत्री यज्ञ से हमारे मानसिक विकारों का नाश होता है और नए अच्छे संकल्पों का हमारे जीवन में समावेश होता है । यज्ञ के बाद रचनात्मक गतिविधियों के लिए महिला मंडल का पुनर्गठन कर प्रज्ञा मण्डल का गठन भी किया गया ।
           गायत्री महायज्ञ आयोजन को सफल बनाने में आवास नगर के स्थानीय कार्यकर्ता गजानंद दुबे, भवानीप्रसाद साहू, शकुन्तला शर्मा, सोहनलाल पांचाल सहित कई परिजनों का विशेष सहयोग रहा साथ ही गायत्री शक्तिपीठ की महिला मंडल का भी सराहनीय सहयोग रहा जिसमें महिला मंडल का पुनर्गठन किया गया । गायत्री महायज्ञ का संचालन गायत्री शक्तिपीठ संगीत टोली प्रभारी राजेन्द्रसिंह पटेल के मार्गदर्शन में प्रमोद निहालेे, मंजू पटेल, लक्ष्मण पटेल, धर्मेन्द्र कुशवाह सहित देवकन्याओं ने  किया ।
       युवा प्रकोष्ठ के रमेश नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि गृह गृह गायत्री यज्ञ के अंतर्गत आगामी 09 दिसम्बर को आवास नगर में ही 24 घरों में एक साथ एक समय में श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ सम्पन्न होगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »