संत रामपाल के अनुयायियों ने मनाया काला दिवस,

549 Views
संत रामपाल के अनुयायियों ने मनाया काला दिवस, संत रामपाल की गिरफ्तारी के 4 वर्ष, दिया एसडीएम को ज्ञापन
देवास । संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा अपना दर्द बयां किया। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एल.ई.डी. के माध्यम से डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई । जिससे संत रामपाल के बेगुनाह होने के वीडियो थे, साथ ही उस समय आश्रम पर हमले से संबंधित वीडियो थे। अनुयायियों ने मौजूदा बीजेपी सरकार के कार्यकाल में जनता के साथ हो रहे भेदभाव पूर्ण रवैये का जिक्र किया और बताया कि पूरे मध्यप्रदेश सहित पूरे देश की गरीब जनता दु:खी है। इस सरकार ने जनता से ज्यादा अपनी पार्टी और अपने राजनैतिक लोगो को महत्व दिया है। भाजपा की नीति जनता के हित की बजाय जनता को बाँटने की नीति है। जिस भी संगठन, जाति, धर्म आदि की विचारधारा भाजपा अथवा आर.एस.एस. जैसे सहायक दलों से मेल नहीं करती उनको यह पार्टी हर प्रकार से खत्म करने या दबाने की कुचेष्टा करती है। उदाहरण के लिए चाहे वह एससी एसटी वर्ग का आंदोलन हो जिसमें चाहे जितने भी निर्दोष लोगों को मारना पड़े, सरकार को इसकी चिंता नहीं सिर्फ पार्टी एवं उसके सहायक दल खुश रहना चाहिए या फिर वो कबीरपंथ का धार्मिक कार्यक्रम हो, जिसमे गुंडागर्दी का चौला ओढ़ चुके दिखावे के तथाकथित हिन्दू संगठनों को खुश करने के लिए अधिकारियों द्वारा दी गयी कार्यक्रम की मंजूरी को भी दबाव बनाकर निरस्त करना पड़े एवं उस कार्यक्रम को बंद कराना पड़े।
       सरकार की नीति को पूरे प्रदेश की जनता समझ चुकी है। अकेले-अकेले सभी व्यक्ति इनकी नीतियो से पीडि़त हैं जो कोई भी उनके खिलाफ बोलता है उसके घर सीबीआई पहुंचा दी जाती है या फिर उसके घर आयकर विभाग के छापे पड़ जाते हैं। उन्हें विभिन्न हथ कंडो से डराया जाता है। 2014 में हमारे बैतूल वाले आश्रम को भी सीज करने की सहमति इस भाजपा सरकार के दबाव में आकर तत्कालीन डीजीपी ने हरियाणा सरकार को दी थी जिस कारण बैतूल आश्रम हरियाणा सरकार ने सीज कर दिया था, जबकि स्थानीय प्रशासन ने पूर्व में ही दी गयी रिपोर्ट में साफ तौर पर कह दिया था कि आश्रम निर्माणाधीन है एवं यहाँ पर किसी प्रकार की कोई गतिविधि नही होती। उसके बाद न्यायालय के माध्यम से हमने लड़ाई लड़ी एवं परमात्मा के आशीर्वाद से हमारी जीत हुई।
                 जिस भी धार्मिक संगठन या संस्था की विचारधारा भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों से मेल नहीं करती उन संगठनों को सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके समाप्त करने की चेष्टा करते हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज एक महान समाज सुधारक, मानव जीवन के मुक्तिदाता, सुख के सागर, शास्त्र प्रमाणित सत्यज्ञान देने वाले कबीरपंथी महान संत जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज को भाजपा की हरियाणा सरकार व हरियाणा आर.एस.एस. के लोगो की कूटनीति के तहत निराधार सजा करके जेल में डाला गया है। आज समय आ गया है पूरे मानव समाज को इनके अन्याय से बचाने का। यह समय परिवर्तन लाने का है। भाजपा को जनता के सामने झुकाने का समय है अत: आज पूरा कबीरपंथ संकल्प लेता है कि अपना वोट अपने मित्रों व रिश्तेदारों का वोट भाजपा सरकार के खिलाफ डालकर मौजूदा पार्टी को हराना है तथा यह दिखाना है कि लोकतंत्र में एक समय ऐसा भी आता है जब सरकार की बजाय जनता ताकतवर होती है एवं देश के भविष्य का फैसला करती है। 
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रीतम दास, नरवर दास , नारायण दास, आशीष दास  व उपस्थित अनुयाइयो ने निम्न बिंदु भी साझा किए – अब हम सभी कबीरपंथीयों ने अपनी उसी ताकत का एहसास करना है क्योकि, आज प्रजातंत्र खतरे में है यदि हमें प्रजातंत्र को बचाना है तो क्चछ्वक्क की तानाशाही के खिलाफ वोटिंग करनी है। भाजपा को ना तो शास्त्रों का ज्ञान है ना समाज का ज्ञान है यह तो सैकड़ों वर्ष पुराने मनुवादी विचारधारा से प्रेरित होकर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। कानून का दुरुपयोग हो रहा है। अघोषित इमरजेंसी भाजपा सरकार ने लगा रखी है।
इसके पश्चात सभी अनुयायियों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम जीवनसिंह रजक को ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »