*इंदौर में मोदी बोले- ‘क्या उसे चुनोंगे जिनका नेता कन्फूज है, पार्टी फ्यूज है’*
दिग्गी सरकार के अंधेरे से डराते हुए विदुषक बने मोदी
(डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’- खबर हलचल न्यूज)
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में जनसभा हुई। राहुल-सोनिया के साथ-साथ कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर भी जमकर बोले मोदी।
सर्वप्रथम मोदी का स्वागत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व उपस्थित 16 विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशीयों ने पुष्पहार से मोदी का स्वागत किया।
स्वागत भाषण कैलाश विजयवर्गीय ने दिया इसके बाद मोदी ने माईक संभाला और सबसे पहले तो इंदौर की स्वच्छता की बात की और यह कहा कि इंदौर के लोगों ने स्वच्छता को संस्कार बनाया है | फिर पर्यटन का महत्व बताते हुए पर्यटन में बड़ोत्तरी पर खुद की सरकार की तारीफों के कसीदे भी पड़े |
मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस ही राहुल को गंभीरता से नहीं लेती’
मोदी ने कहा, “कांग्रेस के कामदार जहां भी जाते थे तो जेब से मोबाइल निकालकर कहते थे कि मेड इन भोपाल, मेड इन इंदौर यह मोबाइल बनेगा, लेकिन उस पार्टी के वचनपत्र में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं किया है। वह ऐसे नेता है जिसे उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती है।’
मोदी ने कहा, ‘ऐसे लोगों को लाया जाएगा, तो मध्यप्रदेश का क्या हाल होगा.. आपने सोचा है। गुंडों से मध्यप्रदेश को बचाना चाहिए, जिन स्टैंडर्ड पर उन्होंने उम्मीदवारों को चुना है, ऐसे लोगों को मध्यप्रदेश दे सकते हैं। नामदार दिल्ली में बैठकर ऐसे लोगों को पसंद कर रहे हैं। आज मुद्दा मध्यप्रदेश को ऐसे पंजे में जाने से बचाने का है।’
राहुल गांधी का नाम लिए बिना मोदी ने कहा- नामदार छिंदवाड़ा के लोगों से मिलकर कहते हैं कि मुख्यमंत्री आपका होगा। ग्वालियर जाते हैं तो वहां कहते हैं मुख्यमंत्री आपका होगा। 8 अलग-अलग इलाकों में 8 अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के नाम चलाते हैं। नौजवानों को लुभाने के लिए मोदी ने यह भी कहा कि ‘नौजवान केवल सरकार नहीं चुनने वाला है बल्कि जिन्दगी के आगामी साल कैसे होंगे ये चुनने का समय है’
युवाओं को ट्वीटर फेसबुक की स्पीड से काम चाहिए और हममे वो दम है कि हम इस स्पीड से काम करें|
मोदी ने कहा, ”कुछ समय पहले मैंने कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता, राग दरबारी, जो मप्र के मुख्यमंत्री रहे थे। आप समझ गए होंगे वे कौन हैं?…उन्होंने कहा कि मैं अगर प्रचार करने जाता हूं तो कांग्रेस के वोट कट जाते हैं। इसलिए मैं प्रचार करने नहीं जाऊंगा। इसके पीछे सच्चाई क्या है मालूम है? दिग्गी राजा मप्र की जनता को आपके चेहरे से कोई शिकायत नहीं है, आप क्या करते है, क्या नहीं इससे मप्र की जनता को शिकायत नहीं है। लेकिन कांग्रेस पार्टी को डर है कि अगर दिग्गी राजा गए तो मप्र की जनता को 15 साल पहले कांग्रेस का राज कैसा था उसकी याद आएगी। गड्डे थे या सड़क थी, बिजली नहीं थी, स्कूल नहीं था यह सारी बातें याद आएगी। कांग्रेस ने 55 साल के अपने पापों को भूलाने के लिए दिग्गी राजा को जनता के बीच जाने से रोक दिया है।”
*कांग्रेस ने भाई को भाई से लडाकर राजनीतिक उल्लू सीधा किया- मोदी*
मोदी ने इंदौर में कहा, “15 साल पहले तक जिस पार्टी ने तबाही का काम किया, विभाजन का काम किया। बिरादरी से बिरादरी और भाई से भाई को लड़वाने का काम किया और राजनीतिक उल्लू सीधा किया। 55 साल का मध्यप्रदेश का इतिहास आपके सामने है। दूसरी ओर 15 साल का भाजपा का विकास का चित्र आपके सामने मौजूद है। आपको तय करना है कि बीते 55 साल में जाना है या फिर भविष्य के 15 साल में जाना है। ये चुनाव इसका फैसला करने का है।”
मसखरी करते हुए मोदी तो यह भी बोल गए कि जिनकी पार्टी के नेता कन्फूज है, और पार्टी फ्यूज है उनको क्यों चुने जनता |
मोदी ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि 23 हजार करोड़ रुपये मध्यप्रदेश को स्मार्ट सीटी बनाने के लिए मिलेगा, हमने 7000 करोड़ तो इंदौर में मेट्रो लाने के लिए तय कर दिए है, दिल्ली का इंजन मध्यप्रदेश के इंजन में जुड़कर कार्य करेगा |
इन सबके अतिरिक्त मंच पर भी मोदी कम गंभीर, हास्य से लबरेज नजर आए और मतदाताओं को लुभाने के लिए हँसी मजाक के लहजे में ही रहें | कुल 30 मिनट भाषण देकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए|