मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत
जिला प्रशासन ने पहल करते हुए तात्कालिक सहायता के रूप में 2-2 लाख के चैक जारी किये
उपयंत्री के परिजनों को 50 हजार रूपये तथा आरक्षक के परिजनों को 1 लाख रूपये अनुग्रह राशि जारी
देवास, 18 नवंबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि जेल रोड़ चौराहे पर 18 नवम्बर 2018 को प्रात: 4.50 बजे कच्चे केले से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से बैंक नोट प्रेस देवास चैक पोस्ट लोकेशन 13 नाहर दरवाजा राजोदा जेल रोड़ चौराहे पर नियुक्त चैक पोस्ट प्रभारी व मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल देवास के उपयंत्री श्री कुंवरसिंह डावर तथा आरक्षक श्री कमल पारगी की निर्वाचन कार्य की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पहल करते हुए मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 2-2 लाख रूपये के चैक परिजनों को जारी किये गये हैं। इसके अलावा उपयंत्री के परिजनों को 50 हजार रूपये तथा आरक्षक के परिजनों को 1 लाख रूपये अनुग्रह राशि भी जारी की गई है।
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि जिला प्रशासन मृतकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति भी प्राथमिकता से प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि जैसे ही अनुकम्पा नियुक्ति का आवेदन संबंधित के परिजनों द्वारा दिया जायेगा, वैसे ही उक्त मामलों में जिला प्रशासन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने हेतु त्वरित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि 2-2 लाख रूपये की तात्कालिक सहायता जारी की गई है। शेष राशि स्वीकृति प्राप्त होते ही संबंधितों को जारी की जायेगी।
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत। तात्कालिक सहायता राशि के रूप में दो दो लाख के चेक जारी।
601 Views