547 Views
सशक्त भारत निर्माण हेतु श्री शिव छत्रपति राजकीय उत्तर दिग्विजय यात्रा का स्वागत
देवास। माँ भारती के प्रति समर्पित सशक्त भारत के निर्माण का सपना देखने वाले 63 संस्थाओं का 105 स्त्री पुरूषों का एक समूह श्री शिव छत्रपति राजकीय उत्तर दिग्विजय जागरण के रूप में हिन्दवी स्वराज के रक्षक श्री छत्रपति शिवाजी महाराज को धोखे से औरंगजेब के द्वारा नजर बंद होने के पश्चात वहां सेे चतुराई से छूटने वाले महाराज की विजय वीर गाथा एवं पंजाब में अपने पूज्य पिता से लेकर प्रिय पुत्रों की आहूति राष्ट्र यश में करने वाले श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के तेज तथा धर्म रक्षा हेतु रण बाँकुरा बन्दासिंह बहादुर के तेजस्वी हौतात्म का 301 वाँ वर्षपूर्ति स्मृति स्मरण, साथ में मनाने का संकल्प लिये यह वाहन यात्रा 10 नवम्बर 2018 को महाराष्ट्र के दुर्गराज श्री राजगढ से प्रारंभ होकर 14 प्रांतों के 91 जिलों से होकर वापस 21 दिसम्बर 2018 को प्रस्थान स्थान पर पहुंचकर समाप्त होगी।
इसी संदर्भ में यह यात्रा 16 नवम्बर को देवास पहुँची, इस सद्भावना यात्रा का क्षत्रिय मराठा समाज देवास, महाराष्ट्र समाज देवास एवं सिख समाज देवास के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यह स्वागत महाराष्ट्र समाज में मराठा समाज के अध्यक्ष रेवंत राजोले, महाराष्ट्र समाज के ट्रस्ट अध्यक्ष पद्माकर फडणीस एवं सिख समाज के अध्यक्ष दिलीपसिंह जुनेजा द्वारा किया गया ।
यात्रा में आए अतिथियों ने श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में विस्तार से बताया एवं गीत गाए । इसके पश्चात सिख समाज के महेन्द्रसिंह पंंजाबी द्वारा श्री गुरू गोविंदसिंह महाराज की प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद बातें बताई । समारोह में श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने भी उपस्थित होकर यात्रा में शामिल लोगों को शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन इतिहासकार दिलीपसिंह जाधव ने किया तथा आभार अनिल साठे ने माना। देवास से यात्रा अपने अगले पडाव उज्जैन के लिए रवाना हुई