*रो पडे सेंगर* … वाकया प्रेस से मिलिए कार्यक्रम का

566 Views

*रो पडे सेंगर* …
वाकया प्रेस से मिलिए कार्यक्रम का
इंदौर । विधानसभा चुनाव के दौरान रोज एक नई घटना से लोग रूबरू हो रहे है। इसमें कोई झगड़ा कर रहा है तो कोई समझा रहा है। कोई हंस रहा है तो कोई रो रहा है। ऐसा ही वाकया इंदौर प्रेस क्लब के आमने सामने कार्यक्रम में देखने को मिला। जिसमें 2 नंबर से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सेंगर पत्रकारों के सवाल पर रो पड़े । उनसे एक सवाल ऐसा हुआ कि उसका जवाब देने में सेंगर का गला भर आया।
कार्यक्रम में जब सेंगर से पूछा गया कि आपको भी बाहुबली कहा जाता है तो आपकी यह इमेज कैसे बनी। इस प्रश्न का जवाब देते हुए सेंगर ने कहां कि राजनीतिक कारणों के चलते मुझे और मेरे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया गया। मैं तो शिक्षित व्यक्ति हूं। जज बनने के लिए निकला था लेकिन मुझे शिकार बना लिया गया। हमारा पूरा परिवार एक चाय की दुकान चलाता था। बस दुकान को हटाने के लिए हमें शिकार बनाया गया। झूठे केस में फंसाया गया । बिना किसी कारण के हमारे मन में अपराध बोध पैदा कर दिया गया। इतना कहते हुए सेंगर का गला भर आया और वे रो पड़े।
सेंगर ने इस कार्यक्रम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र की कमियों के साथ जनता की परेशानियों को सामने रखा। साथ ही वर्तमान विधायक के अधुरे कार्यों को भी गिनाया। क्षेत्र के युवा बेरोजगारों, सूद खोरी,
क्षेत्र के चंदे के धंधे पर अपनी बात रखी।
साथ ही भाजपा के विधायक- भाजपा के पार्षद चुनाव जीत रहे हैं लेकिन फिर भी क्षेत्र में एक भी सरकारी अस्पताल तक नहीं बन सका।
क्षेत्र में पानी की समस्या है।आदि समस्या गिनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »