*बालिकाओ को दी चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह की जानकारी।*
सोहन काग अजंदा
खबर हलचल न्यूज़ मनावर
चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम के चौथे दिन चाइल्ड लाइन परियोजना 1098 के प्रेरकों द्वारा शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल सिंघाना में चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह मनाया गया।जिसमे विद्यालयीन बालिकाओ व स्टॉप की गौरव मयी उपस्थति में चाइल्ड लाईन समन्वयक सपना शिंदे व समस्त स्टाफ द्वारा चाइल्डलाइन1098 के बारे में सभी को जानकारी दी गई की बच्चे अपने साथ हो रहे अत्त्याचार व अनाचार से बचने के लिये कैसे चाइल्ड लाइन का सहारा ले सकते है।साथ ही बालिकाओ को दोस्ती बेल्ट बांधकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये बच्चो को जानकारी दी गई की बालिकाओं के बाल अधिकारों बाल विवाह भिक्षावृत्ति बाल मजदूरी के साथ ही स्वयं की सुरक्षा किस प्रकार से करना चाहिए इत्यादि बिंदुओं पर जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन परियोजना ने आपातकालीन संकट में 1098 पे काल कर कैसे सहायता ली जा सकती हैं।टीम के सभी सदस्यो पंकज सूर्यवंशी धीरेंद्र सोलंकी शेर सिंह डावर शशी पवार की उपस्थिति में स्कूल प्राचार्य श्रीमान एम के गर्ग राज बहादुर सिंह चौहान मुकेश कुमार भवेल अरविंद चौहान कविता कोमल चौहान सहित सभी ने चाइल्ड लाइन टीम का आभार माना।