निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर चार कर्मचारियों का सात सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश
हरदा /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु सौंपे गये दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कार्य नहीं वेतन नहीं के आधार पर चार कर्मचारी/अधिकारियों के सात सात दिवस का वेतन काटने हेतु आदेश जारी किये है। उन्होने उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा आर.बी. लोवंशी, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा धर्मेन्द्र सेजकर, पटवारी हंडिया रमेश नाग तथा वनपाल अवध नारायण धुर्वे का सात दिवस का वेतन काटने हेतु आदेशित किया है एवं चेतावनी दी है कि भविष्य में पुनरावृत्ति पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।